रायपुर. दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी की नक्सल हमले में मौत पर भाजपा ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए इस हमले में शहीद हुए जवानों एवं वाहन चालक के प्रति गहन संवेदना व्यक्त की है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन ने दंतेवाड़ा के नक्सल हमले में भीमा मंडावी एवं जवानों की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. डॉ. जैन ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 100 दिन पुरानी नक्सल संरक्षक कांग्रेस सरकार के कारण नक्सलियों ने इस कायरतापूर्ण घटना को अंजाम दिया है. यह राजनीतिक साजिश है और कांग्रेस इससे अपना दामन नहीं बचा सकती. इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने विधायक मंडावी पर हुए नक्सली हमले को लोकतंत्र पर हमला बताते हुए कहा है कि नक्सलियों ने चुनाव को प्रभावित करने के लिए यह हमला किया है. नक्सली लोकतंत्र के घोर विरोधी हैं और वे नहीं चाहते कि जनता निर्भय होकर मतदान करें. नक्सलियों ने दहशत फैलाने के इरादे से ही इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. लेकिन जनता लोकतंत्र विरोधी नक्सलियों को करारा जवाब देगी.

उसेंडी ने कहा कि भाजपा ने अपना एक समर्पित कार्यकर्ता और दंतेवाड़ा की जनता ने अपना सच्चा सेवक खोया है. भीमा मंडावी के निधन से भाजपा को असहनीय आघात पहुंचा है और क्षेत्र की जनता ने अपना ऐसा प्रतिनिधि खो दिया है जो नक्सली चुनौती का सामना करते हुए हर क्षण जनता के हित में सक्रिय था. उसेंडी ने भीमा मंडावी के काफिले पर हुए हमले में शहीद हुए जवानों को श्रध्दांजलि दी.

भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने विधायक भीमा मंडावी की मौत को अपनी और भाजपा की भारी क्षति बताया. डॉ. रमन सिंह ने कहा कि मैंने अपना जीवट साथी और मेरी पार्टी ने समर्पित साथी खोया है. आज हम शोक के इन क्षणों में यह स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि नक्सली कभी भी अपने लोकतंत्र विरोधी इरादों में सफल नहीं हो पाएंगे. डॉ. रमन सिंह ने कहा कि विधायक भीमा मंडावी और सुरक्षा जवान लोकतंत्र की राह में शहीद हुए हैं. उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. डॉ. सिंह ने कहा कि भाजपा की संवेदनाएं शहीद जवानों के परिवार के साथ है.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने नक्सली हमले में विधायक भीमा मंडावी के निधन को भाजपा की अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा कि मंडावी सच्चे अर्थों में ऐसे जन नेता थे जो नक्सली चुनौती का मुकाबला करते हुए जनता की सेवा में लगे हुए थे. भाजपा ने उनके निधन से एक समर्पित कर्म योगी कार्यकर्ता खो दिया है. भीमा मंडावी ने लोक तंत्र के लिए अपने प्राण न्यौछावर किये हैं. हम उन्हें और शहीद वीर जवानों को नमन करते हैं.

बता दें कि दंतेवाड़ा के कुआकोंडा थाना क्षेत्र के नकुलनार-बचेली शार्टकट मार्ग में विधायक भीमा मंडावी के काफिले पर नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया. जिसमें उनकी मौत हो गई है. इसके साथ ही काफिले में मौजूद पीएसओ सहित 4 जवान भी घटना में शहीद हो गए है.