हेमंत शर्मा ,रायपुर. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया रायपुर पहुंच चुके है. उनके साथ कांग्रेस सचिव डॉ चंदन यादव और अरुण उरांव भी है. ये सभी आज कांग्रेस के मोर्चा संगठनों, प्रकोष्ठों और विभागों के अध्यक्षों की क्लास लेंगे. राजधानी में बैठकों को दौर सुबह से शुरू होगा, जो देर शाम तक चलेगा. जिसमें पदाधिकारियों के कामकाज की समीक्षा की जाएगी साथ ही चुनावी साल होने के कारण आज होने वाली बैठक में आगे की चुनावी रणनीति भी तैयार की जायेगी. और पार्टी पदाधिकारियों को चुनाव को लेकर टास्क भी दिया जा सकता है.
कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया आज कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में तीन महत्वपूर्ण बैठके लेगें. 11बजे सोशल मीडिया के राष्ट्रीय प्रभारी रोहन गुप्ता के साथ प्रदेश सोशल मीडिया के पदाधिकारियों के कामकाज की समीक्षा की जायेगी. उसके बाद 2बजे डाटा एनालिटिक्स विभाग के चेयरमेन प्रवीण चक्रवर्ती,समन्यवक शशांक शुक्ला के साथ जिला, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों के साथ शक्ति प्रोजेक्ट की समीक्षा करेंगे . साथ ही 4 बजे मोर्चा प्रकोष्ठों विभागों के अध्यक्षो के साथ समीक्षा बैठक रखी गई है.