रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देश पर 15 अक्टूबर को राज्य के विभिन्न जेलों में निरूद्ध बंदियों की रिहाई के संबंध में राज्य स्तरीय वृहद जेल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. राज्य स्तरीय वृहद जेल लोक अदालत में विचाराधीन बंदियों के प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा. सीजेएम, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के न्यायालय में लंबित मामलों का निराकरण किया जाएगा.

इसके अलावा प्रतिबंधात्मक धाराओं से संबंधित मामले जो कार्यपालक दण्डाधिकारी, एसडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट के न्यायालय में लंबित हैं, उनका निराकरण भी सुनिश्चित किया जाएगा. राज्य स्तरीय आयोजित वृहद जेल लोक अदालत आयोजन के क्रम में 15 अक्टूबर को केंद्रीय जेल रायपुर में राज्य स्तरीय वृहद जेल लोक अदालत का शुभारंभ न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी, न्यायाधीश, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय एवं कार्यपालक अध्यक्ष, छग राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर द्वारा सुबह 10.30 बजे किया जाएगा.

केंद्रीय जेल रायपुर से ही वीसी के माध्यम से कार्यपालक अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलों में स्थित जेलों से जुड़कर संबंधित राज्य स्तरीय जेल लोक अदालत की स्थिति से अवगत होंगे.

ये भी पढ़ें- 

BREAKING NEWS : CG में भूकंप के झटके, लोगों में दहशत

एयरपोर्ट पर बम की सूचना मिलने से मचा हड़कंप, फ्लाइट और यात्रियों की हो रही चेकिंग

राशन कार्ड होल्डर्स जान लें ये जरूरी नियम, किन स्थितियों में रद्द हो सकता है कार्ड…

CG के इस गांव में अब तक पक्की सड़क नहीं : जंगली रास्ते से करते हैं आवाजाही, सड़क नहीं बनने पर ग्रामीणों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

CG BREAKING : तेज रफ्तार दो बाइक की टक्कर से एक की मौत, दो लोग गंभीर