रायपुर। राजधानी रायपुर में रविवार 12 जनवरी से तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आगाज हो रहा है. इस महोत्सव में प्रदेश भर से 6 हजार से अधिक प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. हजारों की संख्या में युवा महोत्सव में शामिल होने के लिए पहुँच चुके हैं. युना कल्याण एवं खेल विभाग की ओर आयोजित महोत्सव में व्यापक स्तर पर तैयारियाँ की गई है. प्रतिभागियों के ठहरने और भोजन से लेकर अन्य सुविधाओं में किसी तरह की कोई कमी न रहे लिहाजा खुद मंत्री इसकी निगरानी कर रहे हैं.


शनिवार की देर रात मंत्री खुद प्रतिभागियों के बीच पहुँचे. उन्होंने खुद जाकर रुकने से लेकर भोजन और सुरक्षा तक की व्यवस्थाओं की जानकारी ली. युवाओं के साथ व्यवस्था के साथ अन्य सुविधाओं पर बातचीत की. मंत्री के साथ विभागीय अधिकारी एस. के. परदेशी और श्वेता सिन्हा भी मौजूद रहीं.

आपको बता दें कि स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर आयोजित इस महोत्सव में 821 विधाओं में स्पर्धा का आयोजन हो रहा है. इसमें 6 हजार 5 सौ 32 युवा हिस्सा ले रहे हैं. तीन दिनों चलने वाले इस महोत्सव का आयोजन साइंस कॉलेज परिसर, दीनदयाल उपाध्याय सभागृग, पं. रविशंकर शुक्ल विवि प्रेक्षागृह में किया गया है. महोत्सव को भव्य और सफल बनाने के लिए राज्य सरकार बड़ी मेहनत की है.