कुमार इंदर, जबलपुर। न्यूज 24 एमपी-सीजी और लल्लूराम डॉट कॉम के इंदौर के संवाददाता हेमंत शर्मा से पुलिस अधिकारी द्वारा बदतमीजी और अभद्रता पर राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल का बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि किसी के साथ भी ऐसा व्यवहार नहीं होना चाहिए। वहीं मंत्री ने कहा कि निश्चिंत रहिए इस पर कार्रवाई जरूर होगी।

कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने मीडिया से बदसलूकी मामले पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि किसी के साथ भी ऐसा व्यवहार नहीं होना चाहिए, न हीं सरकार इस बात की इजाजत देती है। हर किसी के साथ बहुत अच्छे से वार्ता करनी चाहिए। वहीं कार्रवाई वाले सवाल पर कहा कि भरोसा रखिए कार्रवाई जरूर होगी।

ये भी पढ़ें: इंदौर एडिशनल डीसीपी के बदसलूकी का मामला: राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने की निंदा, कहा- सवाल करना, जानकारी जुटाना और उसे लोगों तक पहुंचाना पत्रकार की जिम्मेदारी

एडिशनल डीसीपी ने की थी मीडिया से बदसलूकी

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले एक हत्या के मामले में सवाल पूछने पर एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने मीडियाकर्मियों के माइक आईडी पर हाथ मारते हुए कहा था कि “तुम्हारी औकात क्या है?” इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद आलोक शर्मा को जमकर ट्रोल भी किया गया।

ये भी पढ़ें: ‘जो मीडिया से दुर्व्यवहार कर सकता है वो आम जनता से कैसा करेगा व्यवहार’, बीजेपी विधायक ने एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा पर दी तीखी प्रक्रिया, कहा- कमिश्नर और मुख्यमंत्री तक करेंगे शिकायत

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H