Lok Sabha Election 2024. कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि पार्टी अपने 138 साल के इतिहास में हमेशा से ही जनता की आवाज रही है. आने वाले लोकसभा चुनाव देश की दिशा व दशा को बदलने वाले होंगे.

अजय राय ने कहा कि पिछले दस सालों में भाजपा के कुशासन ने देश की सतत विकासशील गति को ना सिर्फ रोका है, बल्कि आर्थिक और सामाजिक रूप से पीछे भी धकेलने का काम किया है. कांग्रेस फिर से देश को विकास के रास्ते पर लाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि जनता आम चुनाव में कांग्रेस की न्याय गारंटियों पर विश्वास कर लोकतंत्र में आस्था रखते हुए इस बार कांग्रेस पार्टी को वोट देने का मन बना चुकी है.

इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election : चुनाव आते ही फसल काटने लगे राजभर, कहा- ये सब करके छोड़ दिया है…, Video Viral

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चाहे आधी आबादी को सरकारी नौकरियों में हिस्सा देने की बात हो या किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाना, युवाओं के लिए पहली नौकरी की व्यवस्था हो या राजस्थान की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की तर्ज पर मुफ्त चिकित्सा, हर वर्ग के साथ कांग्रेस पार्टी न्याय पत्र के जरिए न्याय करने के संकल्प के साथ आगामी लोकसभा चुनाव में उतरी है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक