राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में बीजेपी संगठन से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने नई टीम को लेकर बड़ा बयान दिया हैं। उन्होंने कहा कि सीनियर नेताओं से रायशुमारी-चर्चा के बाद नई टीम बनाई जाएगी। जो भी होगा जल्द आपके सामने आएगा।

सोमवार को भोपाल स्थित बीजेपी कार्यालय में बैठक बुलाई गई। प्रदेश पदाधिकारी, जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष, मोर्चा अध्यक्षों को बुलाया गया। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद हेमंत खंडेलवाल की यह पहली बैठक है। इस मीटिंग में आगामी प्लानिंग पर मंथन किया जाएगा। बैठक में शामिल होने पहुंचे भाजाप प्रदेशाध्यक्ष हेमंत ने कहा कि जल्द ही सभी सीनियर नेताओं से चर्चा कर रायशुमारी के साथ नई टीम बनाई जाएगी।

ये भी पढ़ें: MP कांग्रेस की आज दिल्ली में बैठकः District Presidents के नाम पर होगा फाइनल मंथन, संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत चुने जाएंगे जिला अध्यक्ष

हेमंत खंडेलवाल ने बताया कि सभी सीनियर नेताओं से टीम को लेकर चर्चा की जाएगी, जो भी होगा जल्द आपके सामने आएग। आज होने वाली बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि सामान्य कामकाजी बैठक है, जैसे पहले प्रदेश अध्यक्ष बैठक लिया करते थे आज उसी तरह की बैठक है।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के विदेश दौरे का दूसरा दिन, दुबई में आज साझेदारी और निवेश के लिए करेंगे संवाद, होगी महत्वपूर्ण बैठकें

वहीं हरदा की घटना पर भी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन मुस्तैदी से काम करने की कोशिश कर रहा है। भारतीय जनता पार्टी सभी समाजों का सम्मान करती है। हम सबके साथ हैं। हमारी पार्टी में राजपूत समाज के भी पदाधिकारी हैं। निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस समाजों में दरार फैलाने का काम करती है। समाजों को बांटने का काम करती है। बीजेपी में भी राजपूत समाज के कई पदाधिकारी हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H