सोहराब आलम/पूर्वी चंपारण: मोतिहारी के रक्सौल पहुंचे जन सुराज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती से जब पत्रकारों ने यूट्यूबर मनीष कश्यप द्वारा एक पत्रकार से धक्का-मुक्की के मामले में सवाल किया, तो उन्होंने इस पर जवाब देने से परहेज़ करते हुए कहा कि मैंने सारी दुनिया का ठेका नहीं ले रखा है.
पत्रकार नहीं पूछ सके आगे सवाल
आगे उन्होंने यह भी जोड़ा कि हर सवाल का जवाब देना हमारी जिम्मेदारी नहीं है. जब पत्रकार ने दोबारा उनसे मनीष कश्यप के व्यवहार को लेकर उनके नजरिए की मांग की, तो उन्होंने संक्षेप में कहा कि हर व्यक्ति की स्थिति को संभालने का तरीका अलग होता है, मनीष कश्यप अपना तरीका जानते हैं. हालांकि, इसके बाद माहौल थोड़ा तनावपूर्ण हो गया और पत्रकार आगे सवाल नहीं पूछ सके.
दुर्व्यवहार का करना पड़ सकता है सामना
प्रत्यक्षदर्शी पत्रकारों के अनुसार, ऐसा प्रतीत हुआ जैसे माहौल में डर व्याप्त हो- मानो सवाल वही पूछे जा सकते हैं, जो सामने वाला चाहता हो. अन्यथा दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ सकता है. इस घटनाक्रम ने जन संवाद और मीडिया स्वतंत्रता को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
ये भी पढ़े- Bihar News: 7000 हजार से अधिक महिलाएं बनीं लघु उद्यमी, सरकार ने खर्च किए 100 करोड़ से ज्यादा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें