रामकुमार यादव, अंबिकापुर। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक प्रवास के दौरान आज सरगुजा संभाग मुख्यालय अंबिकापुर पहुंची. महिला आयोग अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद पहली बार अंबिकापुर दौरा रहा. इस दौरान उन्होंने जिला पंचायत भवन में प्रेस वार्ता का आयोजन किया. उन्होंने बताया कि सरगुजा और बलरामपुर जिले के करीब 14 शिकायतों की सुनवाई की गई. जिसमें मुख्य रुप से 2 बड़े मामले थे. बीएमएस छात्रों से एडमिशन के नाम पर ठगी की गई. वहीं जशपुर कृषि विस्तार अधिकारी के खिलाफ शिकायत के मामले में सिविल सेवा आचरण अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की अनुशंसा की है.

सरगुजा जिले में महिला स्वयं सहायता समूह के नाम पर माइक्रोफाइनेंस के माध्यम से ठगी के मामले में उन्होंने कहां की कोई भी महिला माइक्रोफाइनेंस को पैसा जमा न करें जब तक महिला आयोग के द्वारा इस पूरे मामले की जांच न कि जा सके.

इस दौरान उन्होंने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा विपक्ष की भूमिका नहीं निभा पा रही है. महिलाओं के मामले में भाजपा के द्वारा अब तक किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं की गई है. ऐसे में भाजपा केवल गाल बजाने का काम कर रही है.