रायपुर। 18 फरवरी रविवार को राज्य कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें 27 जिलों से प्रदेश के अलग-अलग प्रशिक्षण संस्थाओं से आए हुए पदाधिकारी और प्रशिक्षण अधिकारी शामिल हुए. बैठक में फैसला लिया गया कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं से आए हुए प्रशिक्षण अधिकारियों की एक सूत्रीय मांग ‘प्रशिक्षण अधिकारियों की परीविक्षा अवधि समाप्त करने से संबंधित आदेश जारी करना’ के संबंध में विभागीय अधिकारियों और मंत्री को ज्ञापन देने के बावजूद अब तक आदेश जारी नहीं किया गया है, इससे कर्मचारियों में भारी नाराज़गी है.
यही वजह है कि 10 मार्च को एक दिवसीय आंदोलन करने का फैसला राज्य कर्मचारी संघ ने किया है. साथ ही इस दिन विभागीय मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय के बंगले का भी घेराव किया जाएगा. इसके लिए मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन को हड़ताल से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा गया.
10 मार्च को पूरे प्रदेश के करीब 650 प्रशिक्षण अधिकारी अपनी एक सूत्रीय मांगों के लिए धरना-प्रदर्शन करेंगे. बता दें कि पिछले 3 सालों के लगातार पत्राचार के माध्यम से विभिन्न स्तर पर विभागीय अधिकारियों से चर्चा की गई थी. फिर भी आदेश जारी नहीं किया गया. कल हुई बैठक में प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह यादव, प्रदेश संगठन मंत्री चंद्रप्रकाश देवांगन, प्रदेश प्रचार सचिव टी आर देवांगन, प्रदेश प्रकोष्ठ के प्रमुख ए ए मंसूरी मौजूद रहे.