रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 12 जनवरी को खेल संचालनालय परिसर, साइंस कॉलेज मैदान रायपुर में राज्य युवा महोत्सव का शुभारंभ करेंगे. छत्तीसगढ़ में 3 दिवसीय राज्य युवा महोत्सव का आगाज छत्तीसगढ़ की कलाकार आरू साहू एवं टीम की ‘‘मैं अयोध्या हूं‘‘ की प्रस्तुति से होगा.
इस महोत्सव में राज्य के युवाओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के लिए विविध विधाओं में प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा. राज्य युवा महोत्सव के दूसरे दिन सुपर 30 आंनद सर, आरूग बैंड और दायरा बैंड की प्रस्तुति होगी. युवा महोत्सव के अंतिम दिन 14 जनवरी को अनुराग शर्मा के साथ-साथ युवा कवि सम्मेलन में डॉ. कुमार विश्वास एवं उनकी टीम प्रस्तुति देगी. यह महोत्सव छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए अपनी कला, संस्कृति और प्रतिभा को प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण मंच होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक