केशकाल। केशकाल के टाटामारी में कल पीडीएस विक्रेताओं के मानदेय को लेकर बैठक हुई थी, जिसमें खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहले को जमकर कोसा गया. खाद्य विक्रेताओं को चोर कहने पर मोहले जी को हराने का प्रस्ताव भी पारित किया गया.

पीडीएस विक्रेताओं ने कहा कि राशन दुकानदारों को चोर कहा जा रहा है, जो सही नहीं है. उन्होंने कहा कि 14 साल से कोर पीडीएस के कारण सरकार टिकी हुई है. उन्होंने कहा कि सही वितरण हो रहा है, लेकिन मानदेय ठीक नहीं दिया जा रहा. उन्होंने कहा कि कमीशन कम मिल रहा है. 15 से 20 हजार रुपए मिलना चाहिए, जो नहीं मिल रहा. इसे लेकर बैठक में कोंडागांव, बस्तर, बालोद, दुर्ग समेत कई जिलों के पीडीएस विक्रेता मौजूद रहे.

देखिए वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=FcU0qpeN1Gw[/embedyt]