रायपुर. भाजपा ने एक बार फिर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. इस बार भाजपा के एक नेता कांग्रेस के टिप्पणी करते हुए कहा है, कि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी लगातार पराजय से परेशान है. यह बाते भाजपा प्रदेश महामंत्री संतोष पांडेय ने कही है.
संतोष पांडेय ने कहा है कि गुजरात और हिमाचल में कांग्रेस की हार के बाद कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया को अब छत्तीसगढ़ में अपनी हार की चिंता सताने लगी है. यही कारण है कि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया छत्तीसगढ़ में अपनी हार को लेकर बेहद चिंतित है. महामंत्री पांडेय ने कहा कि पुनिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर जिस तरह की हल्की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, अब यही भाषा कांग्रेस की संस्कृति बन चुकी है. उन्होंने कहा देश की राजनीति में बंगाल और केरल में मिलीजुली सरकार चलाकर जुमलेबाजी का समर्थन करने वाली कांग्रेस पहले अपने गिरेबां पर झांक कर देखे.
महामंत्री पांडेय ने कहा कि हमारे प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने राष्ट्रीय एकता और देश भक्ति की भावना को मजबूत करने अपने प्राणों की आहूति दे दी. राष्ट्रभक्ति की सीख लेने की जरूरत कांग्रेस से नहीं है. उन्होंने कहा कि समग्र विकास के गुजरात मॉडल को लेकर पुनिया ने जो सवाल उठाया है उसका जवाब तो गुजरात की जनता ने कांग्रेस को नकार कर दे दिया है. महामंत्री पांडेय ने कहा छत्तीसगढ़ जनमानस की भावनाओं के अनुरूप इन चौदह वर्षो में जो तस्वीर बदली है, उसे कांग्रेस केवल सियासी चश्में से देखकर केवल सियासत करने में लगी है, जिसका जवाब भी जनता आने वाले वक्त में देगी. आजादी के इन 60 वर्षों में जितना विकास छत्तीसगढ़ का नहीं हुआ था, उससे कही ज्यादा मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह के नेतृत्व में विकास इन 14 वर्षों में हुआ है.