कैलाश जायसवाल,रायपुर. बिलासपुर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस टीबी राधाकृष्णन का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि कोई भी सत्यवादी हरीशचंद्र नहीं होता है. लेकिन जांच में ‘हरीशचन्द्रलिज्म’ को लाना है. राधाकृष्णन ने कहा कि भाषण से कुछ नहीं होता, हमें ख़ुद को लगातार बेहतर बनाना होगा. जांच में सत्यता होनी चाहिए. जिससे लोगों को सही न्याय मिल सके.

चीफ जस्टिस टीबी राधाकृष्णन ने यह बातें नया रायपुर में राज्य शासन के गृह और विधि विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सम्मेलन में कही है. इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह सहित प्रदेश भर से न्यायिक अधिकारी, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, लोक अभियोजक और विवेचना अधिकारी भी मौजूद रहे. यह सम्मेलन वैज्ञानिक विवेचना, प्रभावी अभियोजन और तेज गति से सुनवाई के लिए नवीन प्रौद्योगिकी तथा उपकरणों को बढ़ाने के विषय पर चर्चा के लिए आयोजित किया गया है.