रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोकसभा चुनाव में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. हाल ही में मध्यप्रदेश और राजस्थान में उन्होंने जमकर धुआंधार प्रचार-प्रसार किया है.

सीएम बघेल एमपी के दौरे से आज छत्तीसगढ़ वापस लौटे हैं. कोलकाता में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में हिंसा पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बंगाल की घटना भाजपा की गुंडागर्दी है, बीजेपी वालों ने ही ऐसी स्थिति निर्मित की है कल बनारस में भी झगड़ा करने की कोशिश कर रहे थे. ये पहली बार अमित शाह के चेहरे पर डर दिखाई दे रहा है बंगाल में अन्याय हो रहा इसलिए हम उनके साथ हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी जनता से अब तक बोलते आए झूठ 

तो वहीं ‘मोदीलाइज’ पर सीएम बघेल ने कहा कि नरेंद्र मोदी शुरू से अब तक झूठ ही बोल रहे हैं, चाहे चाय वाला हो या जाति की बात हो सिर्फ झूठ ही बोले जा रहे हैं. ये मोदीलाइज ही है.

डॉ. रमन सिंह बीजेपी से हुए  रिटायर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि डॉ. रमन सिंह अब बीजेपी से लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी की तरह रिटायर हो गए हैं. रमन सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तो हैं लेकिन भाजपा ने प्रचार के लिए उन्हें कही नहीं भेजा है.

भाजपा का संबंध नक्सलियों से

नक्सल सहित विभिन्न मामलों में जेलों में बंद आदिवासियों की रिहाई पर सीएम ने बयान देते हुए कहा कि बहुत सारे लोगों को नक्सली समर्थक बताकर गिरफ्तार किया गया है.जो निर्दोष है उसे निष्पक्ष तरीके से न्याय तो मिलना ही चाहिए. भाजपा के सम्बंध नक्सलियों से हैं. झीरम घाटी नक्सल हमले में बीजेपी सरकार का ढुलमुल रवैया रहा है. इस पर भाजपा सरकार ने कभी ठोस कार्रवाई नहीं की.

किसान ममाले पर जांच के निर्देश 

बस्तर में किसानों की गिरफ्तारी पर सीएम भूपेश बघेल ने स्पष्ट कहा कि बीजेपी सरकार में किसानों को धोखा दिया जा रहा था ये उसका परिणाम है. कलेक्टर को जांच के निर्देश दिए हैं. विधिक सहायता भी उपलब्ध कराएंगे.

बनारस में फीके पड़े पीएम मोदी

तो वहीं बनारस में बीजेपी नेताओं के जमघट पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी नेता भीड़ जुटाने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है बनारस में पीएम मोदी की सभाओं के लिए बाहर से लोग पहुंचे रहे हैं. बीजेपी की स्थिति को अब पार्टी के नेता भी जान चुके हैं. इसबार बार भाजपा की हावत पतली है. इसलिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बनारस में डेरा जमाए हुए हैं. बीजेपी नेताओं का अब हार का डर सताने लगा है.

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के छह चरण की वोटिंग के बाद अब सातवें और आखिरी चरण में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह प्रचार-प्रसार में जुट गई है ऐसे में सीएम बघेल सातवें चरण के चुनावी प्रचार प्रसार में भई जा सकते हैं.

8 राज्यों की 59 सीटों पर 19 मई को वोट डाले जाएंगे, इसमें बिहार, मध्य प्रदेश, पंजाब, हिमाचल, उत्तर प्रदेश सहित पश्चिम बंगाल की सीटों पर वोटिंग होंगी. इसी चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिष्ठा दांव पर है तो योगी के सामने अपनी गृह जनपद की सीट बचाने की चुनौती है.