सदफ हामिद,भोपाल। मध्यप्रदेश में भगवान राम के बाद अब महामृत्युंजय जाप पर भी सियासत हो रही है. दरअसल पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी की लंबी उम्र के लिए गुफा मंदिर में महामृत्युंजय जाप किया था. जिस पर अब सियासत हो रही है.
कांग्रेस प्रवक्ता अपराजिता पांडे का कहना है कि मुख्यमंत्री को जब पंडित जी ने बताया कि हजार बार महामृत्युंजय जाप में समय लगता है, तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गणेश भगवान की पूजा कर चले गए. सीएम शिवराज पर तंज कसते हुए कांग्रेस ने कहा कि मुख्यमंत्री अब तक जनता को मामू बनाते थे, लेकिन अब पीएम मोदी को भी बना दिया.
कांग्रेस को नहीं पता कैसे किया जाता है जाप – बीजेपी
बीजेपी प्रवक्ता राजपाल सिसोदिया ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी पूजा की हो तो उन्हें पता हो कैसे महामृत्युंजय जाप किया जाता है. बीजेपी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता कोर्ट पर जनेऊ पहनकर घूमते हैं और अब जनेऊ उतारकर इटली चले गए. कांग्रेस ने कभी पूजा नहीं की इसलिए वो इस तरह की बातें कर रही है.
देश सुरक्षित हाथों में है, लेकिन खुद असुरक्षित हैं- कांग्रेस
कांग्रेस प्रवक्ता अपराजिता पांडे ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा है. पीएम मोदी के पंजाब में सुरक्षा में चूक मामले में कांग्रेस ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री कहते हैं देश सुरक्षित हाथों में है, दूसरी तरफ खुद को असुरक्षित बता रहे हैं. अपने ही देश में अपने ही पंजाब में. जबकि कांग्रेस के तीन प्रधानमंत्रियों पर हमला हुआ. राजीव गांधी पर श्रीलंका में, मनमोहन सिंह पर गुजरात अहमदाबाद में सब जानते हैं, वहां कौन मुख्यमंत्री था. इंदिरा गांधी पर भी हमला हुआ हमले के दौरान भी इंदिरा गांधी संबोधन करती रहीं थीं. लेकिन हमारे प्रधानमंत्रियों में जज्बा था. उन्होंने इस तरह नाटक नहीं किया.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक