कुमार इंदर,जबलपुर। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर लगी याचिका पर आज हाईकोर्ट ने सुनवाई हुई. कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से जवाब मांगा है. हाईकोर्ट ने मध्य प्रदेश सरकार से पूछा है कि प्रदेश में तीसरी लहर को लेकर सरकार की क्या तैयारी है ? हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा कि प्रदेश में अगर कोरोना‌ तेजी से फैलता है या फिर हालात अनकंट्रोल हुए तो इससे निपटने के लिए सरकार ने क्या कदम उठाए हैं. हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को जवाब देने के लिए 2 सप्ताह का समय दिया है.

नमन नागरथ ने लगाई‌ है याचिका

एडवोकेट नमन नागरथ ने कोर्ट मित्र की हैसियत से हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. जिसमें उन्होंने कोरोना की स्थिति से निपटने के लिए सरकार की तैयारी की जानकारी बाबत हाई कोर्ट में याचिका दायर की हुई है. हाईकोर्ट में 2 सप्ताह के भीतर राज्य सरकार से कोरोना संक्रमण से निपटने को लेकर की गई तैयारियों की स्टेटस रिपोर्ट भी मांगी है.

मध्य प्रदेश में फिर 3 दिन मौसम रहेगा खराब: विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट किया जारी, बारिश, बिजली और ओलावृष्टि की संभावना

पहले भी हाईकोर्ट लगा चुका है फटकार

इससे पहले भी कोरोना को लेकर हाईकोर्ट सरकार से कई बार जवाब मांग चुकी है. कोरोना की दूसरी लहर के समय संक्रमण से निपटने की तैयारियों को लेकर हाईकोर्ट राज्य सरकार को कई बार फटकार लगा चुका है. दूसरी‌ लहर के दौरान हाईकोर्ट से बार-बार जवाब मांगने के बाद भी सरकार ने कोई ठोस जानकारी हाई कोर्ट को नहीं दी थी, जिस पर हाईकोर्ट ने राज सरकार को फटकार लगाते हुए स्टेटस रिपोर्ट मांगी थी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus