शब्बीर अहमद, भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस में बैठकों का दौर जारी है. कांग्रेस अब इस हार के बाद लोकसभा की तैयारियों में जुट गई है. इसी बीच एक बार फिर आज राजधानी स्थित पीसीसी दफ्तर में कांग्रेस की बैठक बुलाई गई है. जिसमें विधानसभा चुनाव में हार की समीक्षा और लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा होगी. इस बैठक में कांग्रेस के हारे हुए प्रत्याशी शामिल होंगे. हालांकि हारे हुए प्रत्याशियों का प्रदेश कार्यालय पहुंचना शुरु हो गया है.

इधर, बैठक में शामिल होने पहुंचे पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का बड़ा बयान सामने आया है. सज्जन वर्मा ने कहा कि लगातार 3 दिन तक भोपाल में बैठकें चलेंगी. अलग-अलग विंग्स की बैठक होगी. लोकसभा चुनाव का रोड मैप तैयार किया जा रहा है. हर सीट की अलग से रणनीति बनेगी और उम्मीदवारों को लेकर भी मंथन किया जाएगा.

MP Corona Update: कोरोना के बढ़ते आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता, राजधानी में 5 नए संक्रमित मिले, एक्टिव मरीजों की संख्या 21 पहुंची

सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि हर लोकसभा के अलग-अलग जवाबदारी सीनियर नेताओं को दी जा रही है. मॉनिटरिंग के लिए टीम बनाई जाएगी. कोऑर्डिनेशन कमेटी भी बनाई जाएगी. सीनियर नेता लोकसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे और सम्भावित नामों पर चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि पूर्व पीसीसी चीफ कमलनाथ, प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह, जीतू पटवारी, उमंग सिंघार समेत सभी वरिष्ठ नेता आने वाली बैठकों में शामिल होंगे.

चंबल अंचल में सर्दी का कहर: 5वीं तक के स्कूलों में छुट्टी, कोहरे के चलते रेल यातायात प्रभावित, दर्जनों ट्रेनें लेट

अवैध बाल संरक्षण गृह को लेकर भी सज्जन वर्मा ने सरकार पर निशाना साधा है. वर्मा ने कहा, जब-जब भाजपा की सरकार रहती है इस तरह के अवैध बाल संरक्षण गृह तेजी से उभरते हैं. धर्मांतरण के साथ-साथ मानव तस्करी का घिनैना खेल होता है. अनैतिक कार्यों की भरमार होती है. भाजपा के राज में गौ माता के स्लॉटरहाउस की संख्या भी बढ़ती है. उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर राजनीति भाजपा करती है और उनके शासनकाल में ही ऐसी गतिविधियां होती हैं, यह शर्मनाक है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus