हेमंत शर्मा, इंदौर: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में अंतिरम बजट पेश किया। केंद्र सरकार के अंतरिम बजट पर मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बयान सामने आया है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का फोकस गरीब कल्याण, महिला सशक्तिकरण ,युवा कल्याण और किसानों पर है। कुल मिलाकर यह बजट देश के विकास का बजट है। यह बजट 2047 तक के उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इसके अलावा उन्होंने ज्ञानवापी मामले में भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की।

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ज्ञानवापी फैसले पर कहा कि 1000 से ज्यादा मंदिर मुगलों ने हमारे तोड़े और लुटे हैं क्योंकि पहले मंदिरों में ही खजाना होता था और अब समझ में आ रहा है कि मंदिरों को तोड़ा गया और लूटा गया है। मंदिर को तोड़ा भी गया लूटा भी गया और इतिहास साक्षी है सारे प्रमाण देखकर ही न्यायालय ने फैसला लिया है। इससे इस देश में वह लोग जो हिन्दू धर्म और भगवान के प्रति आस्था रखते हैं और उनमे बहुत प्रसन्नता है।

यह बजट नहीं झुनझुनाः कमलनाथ बोले- “बड़ा हुआ तो क्या हुआ जैसे पेड़ खजूर। पंछी को छाया नहीं फल लागे अति दूर”

बुधवार को वाराणसी जिला कोर्ट ने सुनाया फैसला

बता दें कि ज्ञानवापी मामले में बुधवार को वाराणसी जिला कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया। उत्तर प्रदेश के वाराणसी कोर्ट में व्यासजी तहखाने में पूजा का अधिकार हिंदू पक्ष को दे दिया है। हिंदू पक्ष की ओर से व्यासजी तहखाने में नियमित पूजा के अधिकार की मांग की गई थी।

Budget 2024 : अंतरिम बजट को CM मोहन यादव ने बताया युवा, किसान, गरीब का बजट; मंत्री सारंग और विजयवर्गीय ने दी ये प्रतिक्रिया

‘इंडिया गठबंधन अब बचा नहीं’

इसके अलावा कैबिनेट मंत्री ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर इंडी गठबंधन के रिएक्शन पर कहा कि इंडिया गठबंधन अब बचा नहीं उसके संयोजक भाजपा के साथ गठबंधन बना चुके हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H