आरिफ शेख, श्योपुर। हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए विजयपुर विधायक रामनिवास रावत ने शुक्रवार को बीजेपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कांग्रेस से इस्तीफे को लेकर उठ रहे सवालों पर उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी में शामिल हो चुका हूं, हजारों लोगों की मौजूदगी में विजयपुर के कार्यक्रम में सीएम के समक्ष में भाजपा में आया हूं। रही बात विधायक पद से इस्तीफे की तो समय आने पर अपनी मर्जी से इस्तीफा दूंगा।

रामनिवास रावत ने कांग्रेस की नीतियों को गलत ठहराते हुए कहा कि, कांग्रेस को चिंतन करना चाहिए कि लोग कांग्रेस क्यों छोड़ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने मुरैना श्योपुर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी की 25 हजार से ज्यादा वोटों से जीत का दावा किया। उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा क्षेत्र कि हम 8 विधानसभाओं में से 5 पर जीत हासिल करेंगे।

24 घंटे में घर वापसी: शिवराज सिंह ने ज्वाइन कराई थी BJP, आज फिर कांग्रेस में वापस आए ये नेता

इस्तीफे को लेकर खड़े किए थे सवाल

बता दें कि एक अखबार द्वारा विधायक रामनिवास रावत से जुड़ी खबर प्रकाशित की गई थी। जिसमें उनकी भाजपा की सदस्यता और इस्तीफे पर सवाल खड़े किए गए थे। जिसके बाद विजयपुर विधायक रावत ने यह प्रेसवार्ता बुलाई। उन्होंने यह स्पष्ट करते हुए कहा कि, अब वह भाजपा के हैं।

पार्टी नेताओं पर दिग्विजय का हमला: बोले- ‘जो पोलिंग बूथ नहीं जिता पाए, वह आज कांग्रेस के बड़े पदों पर बैठे हैं’ अपने कार्यकाल के दौरान सड़क-बिजली की खराब स्थिति को भी स्वीकारा

जीतू पटवारी के बयान पर किया पलटवार

इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा विधायक रामनिवास रावत को कर्ज में डूबा हुआ होने की वजह से भाजपा में शामिल होने वाले बयान पर भी पलटवार किया। उन्होंने इसे जीतू पटवारी की ओछी मानसिकता वाला बयान बताकर कहा कि, उनका पूरा परिवार इतना संपन्न है कि, उन्हें कभी भी कर्ज लेने की जरूरत नहीं। वह कर्ज लेने वाले नहीं बल्कि देने वालो में से हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H