शब्बीर अहमद, भोपाल. मध्य प्रदेश की नई सरकार गठन के बाद से ही विकास को लेकर कई अहम फैसले ले रही है. इसी कड़ी में मोहन सरकार प्रदेश में 37 और नए सीएम राइज स्कूल खोलने जा रही है. यह जानकारी स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने दी है. उन्होंने शिक्षण सत्र 2024-25 में नवीन 37 सीएम राइज स्कूल खोले जाने निर्देश दिए हैं.

उदय प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश में इन स्कूलों खुलने के बाद 255 से 292 हो जाएगी. सीएम राइज स्कूलों में विश्व स्तरीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. नरसिंहपुर जिले में 6 सीएम राइज स्कूल खोले जाएंगे.

मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, अनूपपुर, छतरपुर, सिंगरौली कटनी समेत अन्य जिलों में सीएम राइज स्कूल खोले जाएंगे. इसके अलावा रतलाम, टीकमगढ़, खरगौन, रायसेन, सतना, जबलपुर, राजगढ़ और छिंदवाड़ा में भी सीएम राइज स्कूल खोले जाएंगे.

अब नहीं चल पाएगी स्कूलों की मनमानी: एक ही दुकान से किताब और ड्रेस खरीदने का नहीं बना पाएंगे दबाव, संयुक्त संचालक ने जारी किया आदेश  

स्कूल शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रदेश में आगामी 10 सालों में 9200 सीएम राइज स्कूल खोले जाएंगे. सीएम राइज स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए आधुनिक प्रोगशालाएं, मार्डन क्लास, विकसित पुस्तकालय होंगे. विद्यार्थियों के लिए परिवहन सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएंगी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H