Bihar Voter Revision: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले जारी SIR (Special Summary Revision) को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। विपक्ष का आरोप है कि चुनाव आयोग बीजेपी के इशारे पर काम कर रहा है और जानबूझकर गरीबों का नाम वोटर लिस्ट से हटाया जा रहा है। इस बीच SIR को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बड़ा बयान सामने आया है।
SIR को लेकर तेजस्वी ने कही ये बात
पटना में न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए तेजस्वी ने बिहार में 52 लाख मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटने पर कहा कि, कल चुनाव आयोग के प्रेस नोट में हमने देखा है कि 52 लाख के करीब लोग अनुपस्थित पाए गए हैं। हम इस पूरी प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैं। BLO खुद ही दस्तखत कर खुद ही अपलोड कर रहे हैं, तो पारदर्शिता का पालन कहीं नहीं किया गया।
तेजस्वी ने कहा, ये केवल आंकड़ा बताने की औपचारिकता पूरी की जा रही है। बहुत लोगों के पास कागज नहीं है। लोगों के मन में डर है कि नाम कटने से सरकारी स्कीम का लाभ नहीं ले पाएंगे। पहले वोटर सरकार को चुनते थे, अब सरकार वोटर को चुन रही है।
अखिलेश को सता रही यह चिंता
वहीं, दिल्ली में मडिया से बात करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने SIR के मुद्दे पर चिंता जताते हुए कहा कि, “जो बिहार में हो रहा वो कल को यूपी और बंगाल में होगा क्योंकि भाजपा जानती है महंगाई, बेरोजगारी के सवाल पर उनके पास जवाब नहीं है। इसलिए वो जनता को उलझा के रखती है।”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें