Rajasthan News: राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन आज अजमेर पहुंच चुकी है। बता दे कि 28 मार्च से ट्रायल के बाद यह ट्रेन अप्रैल महीने के पहले हफ्ते में पटरियों पर दौड़ती नजर आएगी। बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस चेन्नई के कोच फैक्ट्री से आज सुबह करीब 7.30 बजे अजमेर पहुंची। इसे फिलहाल अजमेर के मदार रेलवे स्टेशन के यार्ड में खड़ा किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार वंदे भारत ट्रेन गुरुवार रात चेन्नई स्थित कोच फैक्ट्री से अजमेर के लिए रवाना हुई थी। इसे आज शाम तक अजमेर जंक्शन पहुंचना था। मगर यह ट्रेन आज समय से पहले ही अजमेर पहुंच गई है। वंदे भारत के शुरू होने से अजमेर से दिल्ली का सफर आसान और कम समय में तय किया जा सकेगा।
ऐसी जानकारी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अप्रैल महीने के पहले वीक में ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर प्रदेशवासियों को वंदे भारत ट्रेन की सौगात देंगे। ट्रायल पूरा होने के बाद अप्रैल के पहले हफ्ते में यह ट्रेन अजमेर-दिल्ली के बीच चलाई जाएगी। ट्रेन शुरुआत में 74 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। उसके बाद इसकी रफ्तार में बढ़ोतरी की जाएगी।
बता दें कि गुरुवार को रेलवे ने ट्रेन का शेड्यूल जारी कर दिया है। वंदे भारत ट्रेन शाम 6.10 बजे दिल्ली से रवाना होकर 6.45 बजे गुरुग्राम, 7.35 बजे रेवाड़ी, रात 8.25 बजे अलवर, 10.20 बजे जयपुर और रात 12.15 बजे अजमेर पहुंचेगी। इस बीच चार स्टेशनों पर यह ट्रेन रुकेगी। इनमें गुरुग्राम (गुड़गांव), रेवाड़ी, अलवर और जयपुर शामिल हैं।
अजमेर से वापसी में यह ट्रेन सुबह 6.10 बजे अजमेर से रवाना होकर सुबह 7.55 बजे जयपुर, 9.41 बजे अलवर, 10.48 बजे रेवाड़ी, 11.25 बजे गुरुग्राम और दोपहर 12.15 बजे दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन कुल 442 किलोमीटर का सफर 6 घंटे 5 मिनट में पूरा करेगी। यह ट्रेन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चलेगी। लेकिन, हर सप्ताह बुधवार के दिन ट्रेन का संचालन नहीं होगा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- फर्जी तरीके से जमीन नामांतरण का खेल, पूर्व मंत्री ने पटवारियों के कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, जानिए क्या कहा?
- पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में ‘संजू बाबा’: जमीन पर बैठकर ली चाय की चुस्की, कहा- मुझे अपने साथ ऊपर चलने कहेंगे तो…, मंत्री कैलाश और द ग्रेट खली भी हुए शामिल
- लखनऊ विवि और पुलिस ने निकाली पिंक स्कूटी रैली, महिला सुरक्षा का दिया संदेश
- Mahindra Bolero Neo+: बड़ी फैमिली के लिए बजट में एक भरोसेमंद और किफायती SUV, जानें इसकी कीमत और खासियतें
- CM हेल्पलाइन के शिकायत का निपटारा करने में हरदा अव्वल, मुख्य सचिव ने की कलेक्टर की तारीफ