अखिलेश बिल्लौरे, हरदा/इमरान खान, खंडवा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के डॉ आंबेडकर वाले बयान पर मध्य प्रदेश में सियासत जारी है। खंडवा और हरदा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री के बयान को लेकर जमकर नारेबाजी की। इधर हरदा में कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष ओम पटेल ने पीएम मोदी से अमित शाह का मेडिकल ट्रीटमेंट करवाने की बात कही।

इमरान खान, खंडवा। खंडवा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के अंबेडकर चौक स्थित अंबेडकर जी की प्रतिमा के पास गृहमंत्री के बयान को लेकर जमकर नारेबाजी की इसके साथ ही उसके इस्तीफे की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय ओझा ने कहा, गृहमंत्री अमित शाह का बयान बाबा साहब का अपमान है। सदन की गरिमा का अपमान है उन्हें तुरंत अपने बयान को लेकर माफी मांगना चाहिए। अगर वह माफी नहीं मांगते हैं तो कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

पैथोलॉजी के चेंजिंग रूम में लगा रखे थे मोबाइल कैमरेः सोनोग्राफी से पहले महिलाओं को वहां भेजते थे कपड़े बदलने, ऐसे खुला मामला

अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। संसद में गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर अब पूरे भारत में उनका विरोध कांग्रेस और अन्य संगठनों के द्वारा किया जा रहा है। उनका विरोध हरदा जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा भी देखने को मिला। बुरहानपुर के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के हरदा प्रभारी ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा के नेतृत्व में अंबेडकर चौराहा पर कांग्रेसियों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। जिस पर कांग्रेस ने ‘मैं भी अंबेडकर हूं’ अभियान की शुरुआत की बात कही। साथ ही अंबेडकर की मूर्ति को नर्मदा के जल से नहलाया गया। हरदा जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष ओम पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि अमित शाह का मेडिकल ट्रीटमेंट कराया जाए। ताकि इस प्रकार की अशोभनीय टिप्पणी बाबासाहेब अंबेडकर के विरुद्ध क्यों है, उसका पता चल पाए।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m