सैकड़ों वर्ष पुराने बालाजी मंदिर में बीती रात चोरों ने धावा बोलकर लाखों की कीमत के अष्ट धातु, पीतल और तांबे की 16 मूर्तियां चोरी कर ली है, जिससे साधु-संतों में हड़कंप मच गया है. मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के तरौहा बालाजी मंदिर कहां है. जहा महंत राम बालक दास ने आरोप लगाते हुए बताया है कि बीती रात अज्ञात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर में रखी अष्टधातु से बनी 5 किलो की श्रीराम की मूर्ति, पीतल की राधाकृष्ण की मूर्ति, बालाजी की मूर्ति और लड्डू गोपाल की मूर्ति सहित नगदी व चांदी का सामान चोरी कर लिया है.

चित्रकूट जनपद के बालाजी मंदिर में जब पुजारी की पत्नी सुबह मंदिर में सफाई करने के लिए पहुंची तो मंदिर का ताला टूटा हुआ था और मंदिर में रखी मूर्तियां गायब थी, जिससे मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करना शुरू कर दिया है. वह पीड़ित महंत रामबालक दास ने कर्वी कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें – Breaking : राधा किशन मंदिर में चोरी, ताला तोड़कर रुपयों से भरे दान पेटी को किया पार…

मंदिर प्रशासन के लोगों कहना है कि अगर जल्द से जल्द चोर नहीं पकड़े गए, तो इसके लिए आंदोलन करेंगे. मंदिर परिसर में अराजक तत्व लोग जबरन शराब और जुए का अड्डा बनाए हुए थे. जिसकी कई बार शिकायत भी की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब अराजक तत्वों ने मंदिर में चोरी की घटना का अंजाम दिया है. अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा दोलन करेंगे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक