राकेश चतुर्वेदी, नर्मदा/गुजरात। भारत सहित पूरे विश्व में 3 रिकॉर्ड से स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी का डंका बजा है। एकता की पहचान प्रतिमा की 3 विश्व स्तरीय बातें और तीन मायनों में स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी दुनिया में नंबर वन है। लगातार तीन साल से ’30 लाख से अधिक दर्शक और पर्यटक’ आ रहे हैं। साल 2022 में रिकॉर्ड 41.32 लाख लोग आए। किसी स्थल पर सबसे अधिक दर्शक और पर्यटक आने का यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत NEWS24 MP-CG और LALLURAM.COM सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा स्थल पहुंचा। ‘दुनिया की सबसे ऊंची 182 मीटर’ की स्‍टैच्‍यू का रिकॉर्ड है। ‘इंटरनल ओपन स्ट्रक्चर’ का रिकॉर्ड है। यहां से खड़े होकर मां नर्मदा की आरती देख सकते हैं। मूर्ति के पैरों में हाई स्पीड लिफ्ट लगी है। नर्मदा जिले में सरदार सरोवर बांध के पास साधु बेट टापू पर प्रतिमा है। 20,000 वर्ग मीटर के क्षेत्र में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी फैली है। सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक एंट्री होती है। वैली ऑफ फ्लावर, सरदार पटेल मेमोरियल, म्यूजियम, ऑडियो-विजुअल गैलरी के साथ सरदार सरोवर बांध घूम सकते हैं। ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट उपलब्ध है। टिकट 60 से लेकर 350 रुपए तक है। स्टैचू में लेजर लाइटिंग की व्यवस्था भी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus