Ram Mandir. हैदराबाद के सांसद और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कर्नाटक के कलबुर्गी में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि विवादित जगह पर रात के अंधेरे में मूर्तियां रखी गईं. वहां मस्जिद थी, है और आगे भी रहेगी. भारतीय मुसलमानों से बाबरी मस्जिद को योजनाबद्ध तरीके से छीना गया है.

ओवैसी ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद के गठन के दौरान मंदिर अस्तित्व में नहीं था.  इस दौरान उन्होंने यह भी कहा, कि ‘मुसलमानों ने 500 साल तक बाबरी मस्जिद में नमाज अदा की. जब कांग्रेस के जीबी पंत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, तब रात के अंधेरे में मस्जिद के अंदर मूर्तियां रख दी गई थीं. ये मेरी मस्जिद है और हमेशा रहेगी.

इसे भी पढ़ें – बलात्कारी राम रहीम को 4 साल में मिली 9वीं बार पैरोल, Ram Rahim ने Video जारी कर कहा-  हम सब राम जी की संतान…

ओवैसी ने कहा, ‘अगर जीबी पंत ने उन मूर्तियों को हटा दिया होता और 1992 में मस्जिद को ध्वस्त नहीं किया गया होता, तो क्या हमें इन चीजों को देखना पड़ता?  हमारे कई सवाल हैं, जिनके कोई जवाब नहीं दे रहा है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, जो भारत गठबंधन में भी हैं, उनका कहना है कि हम हर मंगलवार को सुंदरकांड पाठ और हनुमान चालीसा का आयोजन करेंगे. इस बारे में कोई कुछ नहीं बोलता क्योंकि वे सभी बहुसंख्यक समुदाय के वोटों को निशाना बनाने में व्यस्त हैं.

ओवैसी ने प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से पहले सुंदरकांड आयोजित करने के फैसले पर आप की आलोचना करते हुए कहा कि यह प्रतिस्पर्धी हिंदुत्व है, क्योंकि बहुसंख्यक समुदाय के वोट हासिल करने के लिए लड़ाई चल रही थी. AIMIM प्रमुख ने पिछले हफ्ते आप को RSS का छोटा रिचार्ज बताया था.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक