महराजगंज. सीमा से सटे ठूठीबारी थाना क्षेत्र के राजाबारी में भारत नेपाल सीमा पर देवी-देवताओं की मूर्तियां बरामद की गई हैं. पीली धातु से बनी 113 देवी-देवताओं की मूर्तियां पुलिस ने जब्त की है. एसएसबी जवानों ने जब संदिग्ध को रोका तो मूर्तियां फेंककर तस्कर भागने लगा. फिलहाल एसएसबी ने सभी मूर्तियों को कस्टम को सौंप दिया है.
दरअसल, एसएसबी की टीम सीमा पर पेट्रोलिंग कर रही थी, इस बीच महराजगंज के नंबर की एचएफ डीलक्स बाइक से एक युवक नेपाल की ओर जाता दिखा. एसएसबी जवानों ने बाइक सवार को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से शिव परिवार, लड्डू गोपाल, राधा-कृष्णा की पीली धातु का छोटी-छोटी मूर्तियां मिली. पकड़े गए आरोपि युवक की पहचान मिठौरा-महराजगंज के रहने वाले अजय पटेल के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक मूर्तियों को आरोपी नेपाल ले जाने की कोशिश में था. अगली कार्रवाई के लिए मूर्तियों और बाइक सहित आरोपी को ठूठीबारी कस्टम के हवाले कर दिया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें