नई दिल्ली . एयरोसिटी स्थित एक होटल में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक शख्स 603 तक ठहरा. इस दौरान होटल की ही खाना-पीना, कपड़े धुलवाने और गाड़ी की सेवा का इस्तेमाल किया. अचानक वह शख्स 58 लाख रुपये का बिल चुकाए बिना फरार हो गया.

होटल प्रशासन की शिकायत पर आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, असम का रहने वाला अंकुश दत्ता 30 मई 2019 को एयरोसिटी के होटल द रोजियेट हाउस में एक दिन के लिए ठहरने पहुंचा था, लेकिन अगले दिन उसने होटल से चेकआउट नहीं किया. कमरा संख्या-437 में वह एक दिन रहा.

वहीं, इसके बाद कमरा संख्या-508 में वह 289 दिन तक ठहरा. फिर कमरा संख्या 538 में 313 दिन तक ठहरा. 22 जनवरी 2021 को वह होटल से निकल गया. वहां रहने के दौरान होटल के कमरे का बिल लगभग 45 लाख रुपये बना, जबकि उसके खाने-पीने, कपड़े धुलवाने एवं गाड़ी के इस्तेमाल का खर्च लगभग 13 लाख रुपये आया. लेकिन यह रकम चुकाए बिना होटल से चला गया.

कर्मचारियों ने मिलीभगत की सूत्रों ने बताया कि होटल में उसके ठहरने के दौरान कर्मचारी प्रेम प्रकाश ने एंट्री में कई प्रकार गड़बड़ी की. उसने इस शख्स के बारे में होटल के अधिकारियों एवं मालिक को कभी जानकारी ही नहीं दी. उसने यह भी नहीं बताया कि यह शख्स बिल नहीं चुका रहा है, जबकि 50 हजार रुपये से अधिक बकाया होने पर तुरंत सूचना देने का नियम है.

पहले भी होटल में ठहरा है आरोपी

होटल प्रशासन की तरफ से पुलिस को बताया गया कि आरोपी इससे पूर्व भी कई बार होटल में ठहरा है. इस दौरान उसने होटल कर्मचारी को बिल की राशि का भुगतान नकद में किया है. वहीं, 603 दिन रहने के दौरान उसने लाखों रुपये के चेक दिए जो हर बार बाउंस हो गये. शिकायत में होटल प्रशासन ने कर्मचारियों की मिलीभगत से इनकार नहीं किया है. पुलिस कर्मचारियों से जानकारी जुटा रही है.