दिल्ली। कोरोना वायरस के चलते उद्योग धंधे ठप पड़े हैं। अब इसका असर बिजनेस जगत पर साफ दिखने लगा है। इससे देश के सबसे अमीर व्यक्ति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी भी अछूते नहीं रहे।
देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी ने अपने पूरे साल का वेतन ना लेने का फैसला किया है। इतना ही नहीं कंपनी ने अपने ज्यादातर कर्मचारियों के वेतन में भी 10 से 50 फीसदी तक कटौती करने का फैसला किया है। दरअसल, रिलायंस इंडस्ट्रीज टेली कम्युनिकेशन से लेकर रिफाइनरी तक दर्जनों बिजनेस में इंवाल्व है। कोरोना के चलते जारी लॉकडाउन में उसका बिजनेस बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कर्मचारियों को भेजे एक संदेश में कहा कि कंपनी ने कर्मचारियों को दिये जाने वाले सालाना बोनस को टाल दिया है। ये हमेशा किसी भी फाइनेंशियल ईयर की पहली तिमाही में दिया जाता है।गौरतलब है कि मुकेश अंबानी अपने पूरे साल का वेतन जो कि 15 करोड़ रुपये है। उसे छोड़ रहे हैं। इसके साथ ही कंपनी के निदेशक, कार्यकारी समिति के सदस्यों समेत रिलायंस के निदेशक मंडल के सदस्यों का वेतन 30 से 50 फीसदी तक काटा जाएगा। वहीं, जिन कर्मचारियों का पैकेज 15 लाख रुपये से कम है उनके वेतन में कोई कटौती नहीं जाएगी लेकिन इससे ऊपर की आय वालों के वेतन में 10 फीसदी की कटौती की जाएगी।