Udaipur: राजस्‍थान से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक युवक की धोखा देकर नसबंदी करा दी गई. यह युवक नवविवाहित था और इसकी शादी को साल भर ही हुआ था. पीड़ित को जब इसका पता चला तो उसने भूपालपुरा थाने में मामला दर्ज करा कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है.

मौत ने छोड़े कई सवाल: कक्षा 7 वीं की छात्रा ने की आत्महत्या, सुसाइड की वजह साफ नहीं…

भूपालपुरा थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि उदयपुर के प्रतापनगर क्षेत्र में स्थित गुरुद्वारा के पास रहने वाला कैलाश पुत्र बाबूलाल गमेती 29 दिसंबर की सुबह थाना क्षेत्र के बेकनी पुलिया के पास मजदूरी के लिए खड़ा था. इसी दौरान सेक्टर 5 निवासी नरेश चावत उसके पास आया. नरेश ने कैलाश को कोरोना टीका (Corona Vaccine) लगवाने पर 2000 रुपये मिलने की बात कहते हुए अपने जाल में फंसाया.

KALICHARAN BREAKING: कालीचरण की जमानत याचिका और प्रोडक्शन वारंट पर बड़ी खबर, जानिए कोर्ट ने क्या निर्णय लिया..?

इसके बाद वह उसे स्कूटी पर बिठाकर पुला स्थित एक चिकित्सालय में लेकर गया, जहां उसे इंजेक्शन लगाया. इससे वह बेहोश हो गया और उसके नसबंदी का ऑपरेशन कर दिया. नरेश ने ऑपरेशन के बाद कैलाश को उसकी बहन की घर छोड़ दिया और उसे 1100 रुपये देकर फरार हो गया. कैलाश को जब इस बात का पता चला तो वह और उसके परिवार के लोग काफी परेशान हो गए. वहीं, आरोपी पर कार्रवाई की मांग को लेकर वह भूपालपुरा थाने पहुंचा और मामला दर्ज कराया.

कालीचरण की बढ़ी मुश्किलें: महाराष्ट्र से रायपुर पहुंची 5 सदस्यीय पुलिस टीम, बाबा को प्रोडक्शन वारंट पर आज ले जा सकती है ठाणे

पीड़ित कैलाश की मां ने बताया कि वह उसका इकलौता बेटा है और उसकी अभी तक कोई संतान नहीं है. ऐसे में वह अब पौत्र और पौत्री का मुंह नहीं देख पाएगी. इससे परिवार के लोगों की चिंताएं और बढ़ गई है. भूपालपुरा थाना पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज किया है और मामले की जांच अब डीएसपी ईस्ट कर रहे हैं.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला