मेरठ. एसटीएफ (STF) ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले ने दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. टीम ने बबीता और मिथिलेश नाम के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों को मेरठ के सोहराबगेट बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया है. दोनों तस्कर के पास से 40 लाख रुपये का मादक पदार्थ बरामद किया गया है.

जानकारी के मुताबिक पूछताछ में तस्करों ने खुलासा किया कि उन्हें नेपाल से “दादा” नाम का एक व्यक्ति चरस उपलब्ध कराता है. जो उन्हें ट्रेन या बस में बैठा देता है और मेरठ पहुंचने पर एक मोबाइल नंबर पर संपर्क करने को कहता है. वहां आने वाला व्यक्ति उनसे चरस की खेप लेता है और उन्हें वापस जाने के लिए टिकट करा देता है.
इसे भी पढ़ें : अंधेरी रात में आग का तांडवः 100 से अधिक झोपड़ियों में लगी आग, मची चीख-पुकार, जानिए फिर वहां रह रहे लोगों का क्या हुआ…
अभियुक्तों ने ये भी बताया कि उन्हें रास्ते का किराया, खाने का खर्च और 3,000 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से भाड़ा भी मिलता है. फिलहाल गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ एनसीबी लखनऊ में धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की कानूनी कार्रवाई एनसीबी लखनऊ की ओर से की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें