विक्रम मिश्रा, लखनऊ. लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) में लखनऊ के पॉश इलाके गोमतीनगर में छोटे प्लॉट्स को समायोजित या मर्ज कर बड़े भूखंड में तब्दील करने में हुई धांधली पर सरकार ने जांच के आदेश दिए थे. आवंटित जमीन के हकदारों को उनका हक मुआवजा समेत भी देने की बात कहते हुए एसटीएफ को जांच रिपोर्ट पेश करने के लिए आदेशित किया था. अब एसटीएफ ने लखनऊ विकास प्राधिकरण की 149 भूखंडों की जांच पूरी कर उसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी है.

बता दें कि लखनऊ के गोमतीनगर में छोटे प्लॉट्स या टेढ़े प्लॉट्स को समायोजित कर बड़े प्लाट साइज में बदलने का मामला सामने आया था. जिसके तहत कई रसूखदार लोग लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों कर्मचारियों से सांठगांठ कर कीमती भूखण्डों के मालिक बन बैठे थे.

इसे भी पढ़ें : यूपी के हाईस्कूलों में 1500 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ, जल्द शुरू होगी प्रक्रिया

मामले की जांच में एसटीएफ को 149 में से 139 फाइलें एसटीएफ को मिलीं. वहीं अब भी इस मामले में 10 फाइल मिलना बाकी है. रिपोर्ट आने के बाद कई बड़े नाम घेरे में आने की उम्मीद है. फिलहाल पूरी रिपोर्ट आने का इंतजार है.