अखिलेश कुमार बिल्लौरे, हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट की चिंगारी अभी बुझी नहीं थी कि अब नहर किनारे सुतली बम मिलने का मामला सामने आया है। दरअसल, जिले के सिराली नगर पंचायत क्षेत्र में नहर किनारे सुतली बम फेंका गया। एक शख्स ने इसका वीडियो बनाया है। जिसमें वह बता रहा है कि गाड़ी चालक से पूछने पर तहसीलदार ने फेंकने की बात कही थी। वीडियो में बताया जा रहा है कि सिंचाई करने वाली नहर में एक बड़ी गाड़ी भरकर सुतली बम फेंके गए है। हालांकि लल्लूराम डॉट कॉम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
घरों में चेकिंग अभियान
हरदा प्रशासन का घर घर तलाशी अभियान जारी है। इसी कड़ी में किरण पति सुरेश मर्सकोले के मकान से 5 बोरी सुतली बम बरामद किया गया है। हरदा तहसीलदार, DM ADM मौके पर पहुंचे। एहतियात के तौर पर दमकल विभाग के साथ घरों और घरों की छत पर सघन सर्चिंग अभियान किया गया। भीषण हादसे के बाद प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा आसपास के सभी घरों में संघन चेकिंग अभियान चला रही है। जिससे यह पता लगाया जा सके कि कहीं कोई अन्य जगह तो बारूद नहीं रखा हो या कहीं किसी की बॉडी तो नहीं है।
MP BREAKING: हरदा में नए कलेक्टर और एसपी की नियुक्ति, छिंदवाड़ा में भी बदले गए DM, इन्हें मिली जिम्मेदारी
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक