प्रशांत सिंह, जांजगीर। जिला मुख्यालय से लगे गाँव जर्वे च के गौठान में तीन मवेशियों की मौत के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में पशु चिकित्सक मौके पर पहुंच कर मवेशियों का परीक्षण किया, जिसके बाद मवेशियों की मौत का कारण भूख के साथ अंदरूनी दबाव को कारण बताया है.
यह भी पढ़ें : बूढ़ा तालाब चौपाटी की फिर खुली दुकानें! महापौर मीनल चौबे ने शिकायत पर निरीक्षण कर करवाया सील…

इस मामले में कांग्रेसी विधायक ब्यास कश्यप ने शासन-प्रशासन को आड़े हाथ लेते हुए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू किए गए गौठान को राजनीतिक द्वेष के कारण बंद करने का आरोप लगाया. इसके साथ फिर से गौठान शुरू करने की मांग करते हुए मवेशियों की मौत के जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

जर्वे च के सरपंच प्रतिनिधि कमल कश्यप ने आज सुबह कोतवाली पुलिस द्वारा 25 मवेशियों को कुछ समय के लिए रखने की जानकारी दी. साथ ही मवेशियों के खाने-पीने के लिए किसी तरह का कोई इंतजाम नहीं होना स्वीकार किया. इसके साथ तीन मवेशियों की मौत के बाद भी पुलिस द्वारा अन्य मवेशियों की व्यवस्था करने के लिए पहल नहीं करने का आरोप लगाया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें