Stock Market Analysis Detail : आज यानी 9 मई को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स करीब 500 की गिरावट के साथ 72,964 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी में 150 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है, यह 22,151 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में निफ्टी फार्मा, निफ्टी आईटी और निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स में कमजोरी दर्ज की जा रही थी जबकि बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे थे.
शेयर बाजार के शुरुआती कामकाज में बढ़त दिखाने वाली कंपनियों के शेयरों की बात करें तो इनमें बजाज ऑटो, एचसीएल टेक, हीरो मोटोकॉर्प, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, एसबीआई और कोटक बैंक के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स कैटेगरी में लार्सन, टाटा कंज्यूमर, टेक महिंद्रा, बीपीसीएल, एशियन पेंट्स, आयशर मोटर्स और एचडीएफसी लाइफ के शेयर शामिल रहे.
प्री ओपन मार्केट की स्थिति (Stock Market Analysis Detail)
गुरुवार को प्री-ओपन मार्केट में बीएसई सेंसेक्स 100 अंक की कमजोरी पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी में 77 अंक की कमजोरी देखने को मिल रही थी. गिफ्ट निफ्टी संकेत दे रहा था कि शेयर बाजार का कामकाज सामान्य तरीके से शुरू हो सकता है.
कच्चे तेल की कीमतें 79 डॉलर से नीचे आ गई हैं. गुरुवार को गिफ्ट निफ्टी 5 अंक की बढ़त के साथ 22388 अंक के स्तर पर काम कर रहा था. इससे यह समझ आया कि शेयर बाजार में कामकाज सामान्य तरीके से शुरू हो सकता है.
आज शेयर बाज़ार खुला (Stock Market Analysis Detail)
शेयर बाजार के निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली कंपनियों की बात करें तो भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, बीएसई लिमिटेड, एचसीएल टेक, कोटक महिंद्रा बैंक, इंफोसिस और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में मामूली बढ़त रही.
वहीं आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो लिमिटेड, ओएनजीसी, एशियन पेंट्स, टीसीएस और लार्सन के शेयर कमजोर रहे. गुरुवार को शुरुआती कारोबार में गौतम अडानी समूह की 10 सूचीबद्ध कंपनियों में से आठ के शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि दो कंपनियों के शेयरों में कमजोरी दर्ज की जा रही थी.
मल्टीबैगर शेयर की स्थिति
अगर शेयर बाजार के निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली कंपनियों की बात करें तो जेनसोल इंजीनियरिंग, आईएसएमटी लिमिटेड, गेटवे डिस्ट्रीपार्क, पिडिलाइट, गरवाडे टेक्निकल फाइबर, महिंद्रा हॉलीडेज, सीएमएस इंफो सिस्टम्स, फेडरल बैंक, यूनी पार्ट्स, अशोक लीलैंड और के शेयर हैं. सर्वोटेक पावर उन कंपनियों में से है, जिन्होंने शेयर बाजार के निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. यह तेज़ था. होम फर्स्ट फाइनेंस, पॉलीकैब इंडिया, कोरोमंडल इंटरनेशनल, फिनोलेक्स केबल और टाइटन के शेयर कमजोरी पर कारोबार कर रहे थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक