Stock Market Analysis : सोमवार को शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है. बीएसई सेंसेक्स 591 अंक गिरकर 73636 अंक के स्तर पर खुला है जबकि निफ्टी 170 अंक गिरकर 22348 अंक के स्तर पर खुला है. शेयर बाजार के शुरुआती कामकाज में निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे थे.

सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार के टॉप गेनर्स की लिस्ट में हिंडाल्को, ओएनजीसी, नेस्ले इंडिया और टीसीएस के शेयर शामिल रहे, जबकि टॉप लूजर्स कैटेगरी में बीपीसीएल, कोल इंडिया, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, अदानी एंटरप्राइजेज शामिल रहे.एनटीपीसी और टाटा स्टील शेयर शामिल हैं.

Pre- Open मार्केट में भारी गिरावट (Stock Market Analysis)

सोमवार को शेयर बाजार के कारोबार की कमजोर शुरुआत होने की आशंका थी. प्री-ओपन मार्केट में बीएसई सेंसेक्स 929 अंकों की गिरावट के साथ 73315 अंक के स्तर पर जबकि निफ्टी 180 अंक की गिरावट के साथ 22339 अंक के स्तर पर काम कर रहा था.गिफ्ट निफ्टी से संकेत मिल रहे थे कि शेयर बाजार में कामकाज की शुरुआत कमजोर रह सकती है.

एशियाई बाज़ार गिरे

सोमवार को शुरुआती कारोबार में एशियाई शेयर बाजारों में कमजोरी देखी गई. शुक्रवार को करीब एक फीसदी की कमजोरी देखने के बाद सोमवार को शेयर बाजार में एक बार फिर कमजोरी देखने को मिल रही है.शुक्रवार को वित्तीय और आईटी शेयरों में भारी बिकवाली देखी गई.

शेयर बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि बाजार में कमजोर धारणा के बीच कंपनियों के तिमाही नतीजे बाजार में कुछ जान डाल सकते हैं.अमेरिका में महंगाई के आंकड़ों और इजराइल-ईरान के बीच ताजा विवाद के चलते शेयर बाजार का कामकाज प्रभावित होने की आशंका है.

मल्टीबैगर शेयरों का हाल

सोमवार को शुरुआती कारोबार में मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली कंपनियों के शेयरों की बात करें तो IREDA, स्पाइसजेट, गल्फ ऑयल, जेनसोल इंजीनियरिंग, सर्वोटेक पावर और केमबॉन्ड केमिकल्स के शेयरों में कमजोरी दर्ज की जा रही थी.

सोमवार के शुरुआती घंटों में गौतम अडानी ग्रुप की सभी 10 लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में कमजोरी दर्ज की जा रही थी. अडाणी पोर्ट्स एक फीसदी की मामूली गिरावट पर कारोबार कर रहा था जबकि एनडीटीवी के शेयरों में करीब चार फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही थी.