Stock Market Crash : वित्त वर्ष 2025-26 के आम बजट से पहले शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली. कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला. बाजार में यूएस फेड की ट्रेड पॉलिसी को लेकर पैदा हुई अनिश्चिता के चलते बिकवाली हावी हो गई. आज के ट्रेडिंग सेशन में निवेशकों को बड़ा नुक्सान उठाना पड़ा है.
सोमवार के कारोबार में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 606.71 अंक यानी (0.80%) की तेजी के साथ 75,583.75 अंकों पर कारोबार कर रहा है. वही NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 183.35 अंक यानी (0.79%) की बढ़त के साथ 22,908.85 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.
यह भी पढ़ें : Share Market Today: आज शेयर बाजार में लौटी थोड़ी हरियाली, सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी, जानिए किस सेक्टर में तेजी
Stock Market Crash : आज के कारोबार में गिरावट की मुख्य वजह
- यूएस फेड की ट्रेड पॉलिसी को लेकर पैदा हुई अनिश्चिता.
- वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान कई कंपनियों के प्रदर्शन में गिरावट आई है.
- विदेशी निवेशक भारतीय बाजार से निरंतर पूंजी निकालते जा रहे हैं.
Stock Market Crash : निवेशकों को 10 लाख करोड़ की चपत
बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज घटकर 419.5 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन को 410 लाख करोड़ रुपये था. इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 10 लाख करोड़ रुपये घट गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें