शेयर बाजार में आज यानी गुरुवार, 28 अगस्त को एक बार फिर से बड़ी गिरावट देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 600 अंक टूटकर 80,150 के स्तर पर पहुंच गया है. वहीं निफ्टी भी 60 अंक लुढ़ककर 24,652 के आसपास कारोबार कर रहा है.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में गिरावट और केवल 10 में तेजी देखने को मिली. HDFC बैंक, ICICI बैंक और HCL टेक जैसे दिग्गज शेयरों में 1.6% तक की गिरावट रही. दूसरी तरफ जोमैटो, बजाज फाइनेंस और HUL जैसी कंपनियों के शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं.

निफ्टी के 50 में से 32 शेयर नीचे फिसले जबकि 18 में बढ़त दर्ज की गई. इंडेक्स स्तर पर देखें तो IT, बैंकिंग, हेल्थकेयर और फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर सबसे ज्यादा दबाव में हैं. NSE के सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं.

ग्लोबल मार्केट का असर

एशियाई बाजारों में आज मिश्रित रुख देखने को मिला. जापान का निक्केई 0.50% की बढ़त के साथ 42,731 पर है, वहीं कोरिया का कोस्पी भी 0.52% ऊपर 3,203 पर कारोबार कर रहा है. इसके उलट हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.66% गिरकर 25,035 पर आ गया. चीन का शंघाई कंपोजिट 0.072% बढ़कर 3,803 पर कारोबार कर रहा है. अमेरिका के बाजार की बात करें तो 27 अगस्त को डाउ जोन्स 0.32% चढ़कर 45,565 पर बंद हुआ. नैस्डेक कंपोजिट में 0.21% और S&P 500 में 0.24% की बढ़त रही.

FII और DII का आंकड़ा

26 अगस्त को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 6,516 करोड़ रुपए के शेयरों की बिक्री की. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 7,060 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की. अगस्त महीने में अब तक एफआईआई ने 34,733 करोड़ रुपए के शेयर बेचे हैं जबकि डीआईआई ने 76,420 करोड़ रुपए की भारी-भरकम खरीदारी की है. जुलाई में भी यही ट्रेंड देखने को मिला था जब एफआईआई ने 47,666 करोड़ की बिकवाली की थी, लेकिन घरेलू निवेशकों ने 60,939 करोड़ की खरीदारी कर बाजार को सहारा दिया था.

मंगलवार की बड़ी गिरावट

इससे पहले मंगलवार यानी 26 अगस्त को बाजार में भारी गिरावट आई थी. सेंसेक्स उस दिन 849 अंक टूटकर 80,787 पर बंद हुआ था. निफ्टी भी 256 अंक फिसलकर 24,712 के स्तर पर आ गया था. उस दिन सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयर लाल निशान पर बंद हुए थे. टाटा स्टील और सनफार्मा जैसे शेयरों में 1% से 3.2% तक की गिरावट रही. हालांकि, HUL और मारुति ने उस दिन 2.35% तक की मजबूती दिखाई थी.