Sensex Opening Bell News: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स एक बार फिर 61 हजार के स्तर पर पहुंच गया है. आज वैश्विक बाजार में तेजी का असर घरेलू निवेशकों की धारणा पर भी दिखाई दिया. उन्होंने लगातार दूसरे दिन खरीदारी पर जोर दिया.
आज सुबह सेंसेक्स 295 अंक की बढ़त के साथ खुला और 60,861 पर कारोबार शुरू किया, जबकि निफ्टी 75 अंक चढ़कर 18,090 पर खुला और कारोबार शुरू हुआ. इसके बाद निवेशकों की धारणा पर कोरोना का दबाव दिखा. उन्होंने खरीदारी कम कर दी.
इससे सुबह साढ़े नौ बजे सेंसेक्स 225 अंक की तेजी के साथ 60,791 पर, जबकि निफ्टी ने 42 अंकों की तेजी के साथ 18,056 पर कारोबार करना शुरू किया.
आज इन शेयरों में तेजी देखने को मिली
निवेशकों ने आज शुरुआत से ही टाटा मोटर्स, ओएनजीसी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी और टाटा स्टील जैसे शेयरों पर दांव लगाया. इन कंपनियों के शेयरों में खरीदारी जारी रही. शुरुआती कारोबार में ही एनटीपीसी के शेयर में 1 फीसदी की तेजी दिख रही है.
किस सेक्टर ने किया फायदा
आज का कारोबार सेक्टरवार देखा जाए तो सभी सूचकांक हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी मीडिया, मेटल और पीएसयू बैंक में आज 1 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. इसके अलावा आज निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप में 1 फीसदी का उछाल है.
एशियाई बाजारों में भी तेजी
एशिया के ज्यादातर शेयर बाजार आज खुले और बढ़त के साथ हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज में 0.29 फीसदी की तेजी है, जबकि जापान का निक्केई 0.52 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
ताइवान का शेयर बाजार 0.77 फीसदी और दक्षिण कोरिया का बाजार 0.63 फीसदी की बढ़त में रहा. चीन का शंघाई कंपोजिट भी 0.64 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
- तंत्र-मंत्र के नाम पर कत्ल : एक महीने बाद सुलझी खौफनाक हत्या की गुत्थी, सीरियल किलर निकला आरोपी, क्राइम शो देखकर किया मर्डर प्लान
- फूलगोभी का भाव गिरने से किसानों में मायूसी: मवेशियों को खड़ी फसल खिलाने को मजबूर, उचित दाम नहीं मिलने से कर्ज लौटाना हुआ मुश्किल
- पेंच टाइगर रिजर्व में बाघिन की मौत: शिकारियों ने करंट लगाकर मार डाला, गश्ती के दौरान मिला शव
- दतिया पहुंचे पं. धीरेंद्र शास्त्री: मां बगलामुखी के किए दर्शन, पूर्व गृहमंत्री ने किया स्वागत
- 80 घंटे में अंधे कत्ल का खुलासा: लव ट्राएंगल के चलते दोस्त ने की थी हत्या, परिजनों ने की CBI या CID जांच की मांग
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक