एशियाई बाजारों में गिरावट के बीच इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज (24 जनवरी) सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार पांचवे कारोबारी दिन भारी गिरावट रही. इन पांच दिनों में सेंसेक्स 3817.4 और निफ्टी 1159.0 अंक फिसल गया.

मार्केट में हुई गिरावट के कारण BSE पर लिस्टेड कंपनी के मार्केट कैप में करीब 20 लाख करोड़ रुपये की कमी आई है. BSE के डेटा के अनुसार पिछले सोमवार (17 जनवरी, 2022) को BSE पर लिस्टेड कंपनी का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Capitalization) 2,80,02,437.71 करोड़ रुपये पर रहा था. शेयर बाजार में भारी गिरावट के कारण सोमवार (24 जनवरी, 2022) को इन कंपनियों का मार्केट कैप 19.5 लाख करोड़ रुपये कम होकर 2,60,52,149.66 करोड़ रुपये पर रह गया था.

सेंसेक्स पर आज सभी शेयरों में बिकवाली रही जबकि निफ्टी पर महज 2 स्टॉक्स मजबूत हुए. इन सबके चलते सेंसेक्स आज 1545.67 अंकों की फिसलन के साथ 57,491.51 और निफ्टी 468.05 अंकों की गिरावट के साथ 17,149.10 पर बंद हुआ है. दोनों ही घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स ढाई फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए हैं.

आज गिरावट के तीन प्रमुख कारण

  1. अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दरें बढ़ाने की घोषणा प्रमुख कारण है.
  2. विदेश और देश में कोविड मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. पिछले कुछ दिनों से 3 लाख केस से ऊपर बने हुए हैं. इसके चलते भी बाजार में चिंता बनी हुई है.
  3. तीसरी तिमाही के नतीजों के शुरुआती रुझान से साफ है कि कंपनियों की उत्पादन लागत लगातार बढ़ रही है. इससे मुनाफे और बिक्री पर असर पड़ सकता है.

ये हैं निफ्टी के टॉप 2 गेनर

  1. सिपला का शेयर करीब 25 रुपये की तेजी के साथ 892.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
  2. ओएनजीसी का शेयर करीब 2 रुपये की तेजी के साथ 165.70 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.

ये हैं निफ्टी के टॉप लूजर

  1. रिलायंस का शेयर करीब 100 रुपये की गिरावट के साथ 2377.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
  2. आईसीआईसीआई बैंक का शेयर करीब 6 रुपये की गिरावट के साथ 798.45 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
  3. बजाज फिनांस का शेयर करीब 442 रुपये की गिरावट के साथ 6931.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
  4. इनफोसिस का शेयर करीब 49 रुपये की गिरावट के साथ 1736.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
  5. आईटीसी का शेयर करीब 62 रुपये की गिरावट के साथ 3771.35 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.