बुधवार, 21 मई को घरेलू शेयर बाजार ने जबरदस्त मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की है. हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स करीब 800 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ 81,700 से उपर पहुंच चुका है. वहीं, निफ्टी में भी 250 से ज्यादा अंकों की मजबूती देखी गई और यह 24,900 के आसपास कारोबार कर रहा है.

सेक्टोरल मूवमेंट: रियल्टी और हेल्थकेयर शेयरों में उछाल
- NSE फार्मा इंडेक्स में 1.51% की बढ़त
- हेल्थ केयर सेक्टर में 1.26% का उछाल
- रियल्टी इंडेक्स में 1.08% की मजबूती
- इनके मुकाबले IT, मेटल और PSU बैंकिंग शेयरों में हल्की गिरावट देखी गई है.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
सेंसेक्स और निफ्टी की स्थिति
- सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी, जिनमें सनफार्मा, नेस्ले इंडिया और HDFC बैंक लगभग 1% ऊपर हैं.
- वहीं, Zomato और Adani Ports जैसे शेयरों में 1.2% तक की गिरावट देखने को मिली.
- निफ्टी के 50 में से 25 शेयरों में बढ़त, बाकी में या तो गिरावट या स्थिरता दर्ज की गई है.
विदेशी संकेत: ग्लोबल बाजारों से मिला-जुला रुख
- जापान का निक्केई 40 अंक नीचे, 37,500 पर
- कोरिया का कोस्पी 1% चढ़कर 2,625 पर
- हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 0.50% ऊपर
- चीन का शंघाई कंपोजिट 3,393 पर, करीब 0.40% की बढ़त
- अमेरिका के बाजारों में 20 मई को गिरावट
- डाउ जोन्स 115 अंक गिरकर 42,677 पर
- नैस्डेक में 73 अंकों की गिरावट
- S&P 500 में 23 अंक की कमजोरी
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
FII-DII मूवमेंट: विदेशी निवेशक बिकवाली के मूड में
- 20 मई को FIIs ने ₹10,016.10 करोड़ की बिकवाली की
- इसके मुकाबले DIIs ने ₹6,738.39 करोड़ की खरीदारी की
- मई में अब तक FIIs ने ₹13,240.59 करोड़ और DIIs ने ₹29,799.01 करोड़ की नेट खरीदारी की है.
- अप्रैल में FIIs की नेट खरीदारी ₹2,735.02 करोड़ और DIIs की ₹28,228.45 करोड़ रही थी.
20 मई को बाजार में बड़ी गिरावट
- मंगलवार को घरेलू बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली थी.
- सेंसेक्स 873 अंकों की गिरावट के साथ 81,186 पर बंद हुआ.
- निफ्टी 262 अंक टूटकर 24,684 पर पहुंच गया.
- सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में गिरावट, केवल 3 में तेजी
- Zomato का शेयर 4.10% टूट गया
- Maruti और UltraTech Cement सहित कई स्टॉक्स में 2.8% तक गिरावट
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक