Stock Market Setup: लगातार तीन दिन की गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार को एक मजबूत ओपनिंग की तरफ बढ़ता दिख रहा है. फेडरल रिजर्व की लगातार तीसरी बार रेट कट के फैसले ने ग्लोबल मार्केट्स में एक नई जान भर दी है, जिससे घरेलू सेंटीमेंट भी बेहतर हुआ है. प्री-ओपन इंडिकेशन के तौर पर गिफ्ट निफ्टी सुबह करीब 117 अंक की बढ़त के साथ ट्रेड करता दिखा, जो बाजार में एक (positive start) का संकेत देता है.

Also Read This: भारत बना दुनिया का ‘AI सुपरपावर हब’: Google–Amazon–Microsoft–Meta करेंगी ₹6 लाख करोड़ की ऐतिहासिक इन्वेस्टमेंट

Stock Market Setup
Stock Market Setup

ग्लोबल लेवल पर माहौल बेहद मजबूत है. वॉल स्ट्रीट में कल शानदार तेजी देखने को मिली, क्योंकि निवेशकों को उम्मीद है कि फेड की (policy easing) आर्थिक ग्रोथ को सपोर्ट देगी. टैरिफ से जुड़ा महंगाई का दबाव भी घट रहा है, जिससे ग्लोबल मार्केट्स में एक (risk-on sentiment) उभरता नजर आया. MSCI एशिया पैसिफिक इंडेक्स भी शुरुआती कारोबार में 0.5% ऊपर रहा, जबकि S&P 500 इंडेक्स 0.7% चढ़कर रिकॉर्ड लेवल के करीब पहुंच गया.

Also Read This: Gold Trades Higher : US फेड के फैसले से पहले सोने में तेजी, जानिए कमोडिटी में आज कहां हो सकती है कमाई

फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने साफ कहा कि सेंट्रल बैंक ने रोजगार को लेकर मौजूद जोखिमों से निपटने के लिए काफी कदम उठाए हैं और कीमतों पर नियंत्रण रखने के लिए पॉलिसी को (strict stance) पर ही रखा है. फेड अधिकारियों ने 2026 के लिए एक रेट कट का गाइडेंस जारी रखा है, जबकि ग्रोथ अनुमान भी बढ़ाए गए हैं. इसी बीच, बैंक ऑफ कनाडा ने अपनी मौजूदा दरें स्थिर रखीं और कहा कि वैश्विक ट्रेड अनिश्चितताओं के बीच यह (policy approach) सही है.

10 दिसंबर को घरेलू बाज़ार हल्की कमजोरी के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स 275 अंक गिरकर 84,391 पर और निफ्टी 81 अंक टूटकर 25,758 पर बंद हुआ. लेकिन टेक्निकल चार्ट अभी भी पॉजिटिव संकेत दे रहे हैं.

Also Read This: Stocks to Buy Tips : मिल सकता है 40 परसेंट का रिटर्न, जानिए कौन से हैं वह स्पेशल स्टॉक्स ?

एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी हालांकि गिरावट दिखा रहा है, फिर भी अक्टूबर से बन रहे (rising channel support) के ऊपर ट्रेड कर रहा है. 20-EMA 25,955 और 50-EMA 25,729 पर मजबूत सपोर्ट बना हुआ है. सोमवार के इंट्राडे मूवमेंट के दौरान इंडेक्स चैनल के निचले बैंड तक फिसला, जहां से आमतौर पर (buyers entry) देखने को मिलती है.

मार्केट जानकारों के मुताबिक 25,700 का स्तर इस समय बेहद महत्वपूर्ण है. इस लेवल के ऊपर निफ्टी अपना (medium-term structure) बनाए रख सकता है. 25,860 के ऊपर जाने पर शॉर्ट-टर्म तेजी देखने को मिल सकती है, जिससे इंडेक्स 25,950 से लेकर 26,000 के साइकोलॉजिकल जोन तक जा सकता है. लेकिन अगर निफ्टी 25,700 के नीचे फिसला, तो 25,600–25,400 की तरफ दबाव बन सकता है.

Also Read This: Aequs IPO Listing Details : 124 का शेयर 140 रुपए पर लिस्ट, जानें कैसे फायदे के पक्ष में पलटी बाजी ?