Stock to Watch: भारतीय शेयर बाजार फिलहाल दबाव में है. चौथे लगातार सत्र में गिरावट के बाद निफ्टी 25,040 के स्तर तक फिसल गया है, जो 20 DEMA के करीब है. प्राइवेट बैंकों और आईटी कंपनियों की कमजोरी इंडेक्स पर भारी पड़ी, वहीं ऑटो, एनर्जी और मेटल सेक्टर में प्रॉफिट बुकिंग ने गिरावट को और गहरा कर दिया. विशेषज्ञों का कहना है कि जब तक बैंकिंग और टेक सेक्टर में रिकवरी नहीं दिखती, तब तक तेजी सीमित रहेगी. इस बीच आज कुछ चुनिंदा स्टॉक निवेशकों का ध्यान खींच सकते हैं.
Also Read This: अब लोन के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे बैंक के चक्कर! तेज, आसान और बिना झंझट के घर बैठे पाएं पर्सनल लोन

Stock to Watch
अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस (Stock to Watch)
अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस (AESL) ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने घोषणा की है कि उसके सभी ऑपरेशनल साइट्स और कॉर्पोरेट हेड ऑफिस को Zero-Waste-to-Landfill (ZWL) सर्टिफिकेशन मिला है. इसका मतलब है कि कंपनी का पूरा कचरा रीसाइक्लिंग, रीयूज़ और रिकवरी के जरिए मैनेज होता है और कुछ भी लैंडफिल में नहीं जाता. यह उपलब्धि AESL की सस्टेनेबल स्ट्रैटेजी को मजबूती देती है.
Also Read This: ग्लोबल दबाव से टूटा भारतीय बाजार: सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम, IT और ऑटो सेक्टर बने गिरावट के सौदागर
टाटा मोटर्स
टाटा मोटर्स की ब्रिटिश यूनिट जगुआर लैंड रोवर (JLR) इन दिनों साइबर हमले की मार झेल रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस अटैक के चलते कंपनी की फैक्ट्रियां प्रभावित हुई हैं और सप्लायर पेमेंट्स में देरी हो रही है. सप्लाई चेन पर पड़े इस दबाव ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है और स्टॉक पर इसका असर दिख सकता है.
न्यूजेन सॉफ्टवेयर (Stock to Watch)
न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज की यूके स्थित सहायक कंपनी ने एक नए ग्राहक के साथ मास्टर सर्विस एग्रीमेंट साइन किया है. इसमें क्लाउड होस्टिंग, सॉफ्टवेयर लाइसेंस और इम्प्लीमेंटेशन सर्विसेज शामिल होंगी. यह डील कंपनी की ग्लोबल मौजूदगी को और विस्तार देगी और स्टॉक में सकारात्मक हलचल ला सकती है.
Also Read This: Google ने लांच किया नया AI टूल, अब आइडिया बनेगा विजुअल रियलिटी
ग्लेनमार्क फार्मा
ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स ने कैंसर के इलाज में अहम साझेदारी की है. कंपनी की यूनिट Glenmark Specialty SA ने हेंगरुई फार्मा के साथ Trastuzumab Rezetecan (SHR-A1811) दवा के विकास और कमर्शियलाइजेशन के लिए समझौता किया है. यह एग्रीमेंट कैंसर ट्रीटमेंट में नया विकल्प प्रदान कर सकता है और निवेशकों का भरोसा बढ़ा सकता है.
पॉली मेडिक्योर (Stock to Watch)
मेडिकल डिवाइस कंपनी पॉली मेडिक्योर ने इटली की Citieffe Group का पूरा अधिग्रहण करने की घोषणा की है. करीब ₹324 करोड़ (31 मिलियन यूरो) की इस डील में कंपनी ने Medistream SA और उसकी अमेरिका और मैक्सिको स्थित सब्सिडियरी में 100% हिस्सेदारी खरीदी है. इससे पॉली मेडिक्योर को यूरोपीय और अमेरिकी बाजारों में मजबूत पकड़ बनाने का अवसर मिलेगा.
Also Read This: सस्ते iPhone का टूटा सपना: Flipkart ने कैंसिल किए ऑर्डर, यूजर्स ने सोशल मीडिया पर जताई नाराजगी
डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज
फार्मा दिग्गज डॉ. रेड्डीज और Hetero Labs ने मिलकर बड़ी घोषणा की है. दोनों कंपनियां 2027 से एचआईवी रोकथाम के लिए Lenacapavir का जेनेरिक वर्जन बाजार में लॉन्च करेंगी. यह दवा गिलियड साइंसेज की है और हाल ही में Yeztugo ब्रांड के तहत स्वीकृत हुई है. खास बात यह है कि यह साल में केवल दो बार दिए जाने वाला इंजेक्शन है, जिसने क्लिनिकल ट्रायल्स में लगभग 100% सफलता दिखाई है.
ल्यूपिन (Stock to Watch)
ल्यूपिन ने अमेरिकी बाजार में अपनी पकड़ और मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ाया है. कंपनी को US FDA से अपने Abbreviated New Drug Application (ANDA) के लिए टेंटेटिव अप्रूवल मिला है. यह दवा Bictegravir, Emtricitabine और Tenofovir Alafenamide Tablets (50/200/25 mg) है, जिसे कंपनी के नागपुर संयंत्र में तैयार किया जाएगा.
आज का दिन शेयर बाजार के लिए उतार-चढ़ाव भरा रह सकता है. जहां बैंकिंग और आईटी की कमजोरी बाजार पर दबाव बनाए हुए है, वहीं चुनिंदा कंपनियों की घोषणाएं निवेशकों के लिए उम्मीद की किरण साबित हो सकती हैं. Adani, Glenmark, Lupin, Tata Motors जैसे स्टॉक्स पर आज सभी की नजरें टिकी रहेंगी.
Also Read This: धांसू सब्सक्रिप्शन के बाद भी लिस्टिंग पर झटका, एलुमिनियम वायर रॉड बनाने वाली कंपनी का आईपीओ से निवेशक पहले दिन घाटे में !
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें