Stock Market Update: 29 जनवरी को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 81,817.28 पर ट्रेड कर रहा है, जो करीब −527.40 अंक नीचे है. निफ्टी भी लगभग −143.55 अंक गिरकर 25,199.20 पर कारोबार कर रहा है. आज ऑटो, FMCG और IT शेयरों में कमजोरी दिख रही है.

Also Read This: Gold Price Today: सोना ₹1.67 लाख के पार, क्या अभी और बढ़ेंगे दाम? जानिए आज का लेटेस्ट गोल्ड रेट

Stock Market Update
Stock Market Update

Also Read This: Story of India’s Budget : देश की सबसे छोटी और सबसे लंबी बजट स्पीच की कहानी, जानिए किसने और कब दिया भाषण ?

ग्लोबल मार्केट में तेजी

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का KOSPI 0.79% बढ़कर 5,210 पर कारोबार कर रहा है. जापान का निक्केई इंडेक्स 0.17% की बढ़त के साथ 53,448 पर है.

हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.54% बढ़कर 27,976 पर पहुंच गया है. वहीं चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 4,147 पर लगभग सपाट कारोबार कर रहा है.

28 जनवरी को अमेरिकी बाजार में डॉव जोन्स 0.02% की बढ़त के साथ 49,015 पर बंद हुआ. नैस्डैक इंडेक्स 0.17% ऊपर बंद हुआ, जबकि S&P 500 में 0.08% की हल्की गिरावट रही.

Also Read This: Share Market Rise Secret : शेयर बाजार में छाई हरियाली, जानिए किन वजहों से रॉकेट बना मार्केट …

विदेशी निवेशकों ने शेयर बेचे

28 जनवरी को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 880 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 3,057 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

दिसंबर 2025 में FIIs ने कुल 34,350 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे. इस दौरान DIIs ने बाजार को सपोर्ट देते हुए 79,620 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

Also Read This: Shadowfax IPO Listing : इन्वेस्टर्स से मिला-जुला रिस्पॉन्स, नहीं मिला मुनाफा, जानिए लिस्टिंग डिटेल्स ?

कल बाजार में तेजी रही

इससे पहले 28 जनवरी को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 487 अंक चढ़कर 82,344 पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 167 अंक की बढ़त के साथ 25,342 पर बंद हुआ था.

Also Read This: Gold Silver Rate Today : सोने की कीमतें 1 लाख 60 हजार के पार, जानिए कमोडिटी मार्केट की टॉप ट्रेडिंग कॉल्स …