धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। निवाड़ी पुलिस डॉग स्क्वॉड टीम का चोरी हुआ कुत्ता मिल गया है। चोरी होने के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने कुत्ते को उत्तर प्रदेश के चिरगांव गांव से बरामद कर लिया है। जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के किसी भाजपा नेता ने कुत्ते को चुराया था। हालांकि आरोपियों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।

चोर ढूंढ़ने वाला कुत्ता ही चोरीः चोरों ने पुलिस डॉग स्क्वॉड के सुपर सीनियर लेब्रा प्रजाति का कुत्ता चोरी किया, कार से ले जाते हुए सीसीटीवी में कैद

दरअसल पुलिस डॉग स्क्वायड सुपर सीनियर लेब्रा प्रजाति का कुत्ता ओरछा धर्मशाला से चोरी हो गया था। डॉग के मास्टर जमुना प्रसाद अहिरवार ने बताया कि रात 11 बजे डॉग को घुमा रहे थे कि अचानक पटाखों की आवाज सुनकर कुत्ता भाग गया। उसके बाद काफी तलाश करने के बाद उसका पता नहीं चला। इसके बाद मास्टर जमुना प्रसाद अहिरवार ने कुत्ते की गुमशुदगी की सूचना थाने मे दी थी। पुलिस ने तुरंत सीसीटीवी की मदद से कुत्ते का पता लगाकर बरामद कर लिया। सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बॉम स्क्वाड डॉग को उत्तर प्रदेश के चिरगांव गांव से बरामद किया। हालांकि आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है।

दोबारा मत रिमूव करनाः व्हाट्सएप ग्रुप से एडमिन ने सौतेले भाई को किया रिमूव, नाराज भाईयों ने लोहे के रॉड से बुरी तरह मारा, इधर भोपाल में दिल्ली से आकर लूट करने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार

धार्मिक नगरी ओरछा में चोरों के हौसले बुलंद

इधर धार्मिक नगरी ओरछा में चोरों के हौसले बुलंद है। चोर हर दिन वारदात को अंजाम दे रहे हैं। हाल में हुई एक चोरी की आग अभी ठंडी नहीं हुई थी कि ओरछा के लक्ष्मी नगर मोहल्ले में चटोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती पेश की। पूरा मामला ओरछा थाना क्षेत्र का है। शनिवार-रविवार दरमियानी रात चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाकर जेवरात और नकद रुपए चोरी कर लिए।

ऑनलाइन गेम ने ली बच्चे की जान! स्कूल से जल्दी छुट्टी लेकर घर आया नाबालिग, रुम में जाकर दरवाजा बंद कर लगा ली फांसी

दरअसल लक्ष्मी नगर मोहल्ले में रहने वाले राजेंद्र प्रसाद झाँसी में पीडब्लूड़ी में लिपिक के पद पर पदस्थ हैं।परिवार के साथ टीकमगढ़ में शादी में गए हुए थे। अगले दिन सुबह लौटने पर उन्होंने देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। घर के अंदर प्रवेश किया तो देखा की अलमारी का ताला भी टूटा हुआ है। वहीं सामान बिखरा हुआ पड़ा है। अलमारी से उनके गहने और नकदी रकम गायब थे।

Loudspeaker Controversy: मुंबई के बाद इंदौर में खेड़ापति हनुमान मंदिर से लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा पाठ की शुरूआत, दिन में 5 बार करेंगे पाठ, इंदौर के कई मंदिरों में लगेंगे लाउडस्पीकर

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus