CG में खुली चोरों की क्राइम कुंडली: ओडिशा के चोरों की छत्तीसगढ़ में चांदी, गाड़ियों में भरकर बखौफ बेच रहे कबाड़, पुलिस ने पिकअप को पकड़ा

गरियाबंद। ओडिशा से छत्तीसगढ़ बिकने आ रही कबाड़ से भरे पिकअप पर पुलिस ने कार्रवाई की है. पिकअप से निर्माणाधीन पुल से चोरी के सामान जब्त किए गए हैं. वहीं वाहन चालक को जेल भेज दिया गया है. जब्त वाहन धर्मगढ़ क्षेत्र के रविन्द्र साहू का बताया जा रहा है.
दरअसल, देवभोग पुलिस ने आज खुटगांव आंर्राज्यीय चेक पोस्ट के पास ओडिशा से आ रही पिकअप क्रमांक ओडी 08 टी 1623 की जांच की गई, जिसमें पुल निर्माण में लगने वाले चैनल, रॉड, कटिंग में उपयोगी कार्बन के अलावा नए पुराने कबाड़ के सामान मिले.
वाहन चालक ने सामान लाद कर बेचने लाना स्वीकार किया. जब्त सामान की कीमत 48 हजार बताया गया है. पूछे जाने पर लदे सामान का कोई वैधानिक दस्तावेज नहीं दिखा पाए.
थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली थी कि चोरी का सामान भरा सफेद पिकअप छतीसगढ़ सीमा की ओर प्रवेश कर रही है. सूचना के आधार पर वाहन जब्त किया गया. आरोपी चालक दुर्गा हंस पिता शशिधर हंस उम्र 24 वर्ष निवासी खम्हार हल्दी थाना धर्मगढ़ के विरूद्ध 41(1+4) सीआरपीसी एवं 379 आईपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को जेल भेजा गया है.
चोरी का इंटर स्टेट कनेक्शन
इन दिनों सीमा से लगे कालाहांडी जिले के धर्मगढ़, खोकसरा और गोलामूंडा थाना क्षेत्र में पुलिया निर्माण का कार्य जोरो पर है. वहां के तीन थानों में सामग्री चोरी के 4 से भी ज्यादा मामले दर्ज हैं. चोरी के इंटरस्टेट कनेक्शन के चलते दोनों प्रदेश के चोर पुलिस को छकाने में कामयाब हो जाते हैं. इन दिनों ओडिशा से बड़ी संख्या में कबाड़ देवभोग थाना क्षेत्र पहंच रहा है.
बता दें कि पिछले डेढ़ साल में देवभोग क्षेत्र में सूने मकानों में 10 से भी ज्यादा चोरियां हुई. इनमें आधे मामले ही दर्ज हुए. वारदात को अंजाम देने वाले चोर सीमा पार के बताये जाते हैं. इंटरस्टेट के चलते पुलिस को इन सूने मकानों में हुए चोरी की गुत्थी सुलझाने में नाकामी हाथ लगी है.

- देश का सबसे बड़ा डाटा लीक ! इस बार एक-दो लाख नहीं, बल्कि 16.8 करोड़ लोग हुए शिकार
- मुख्यमंत्री ने फहरा दिया उल्टा तिरंगा, नजर पड़ी तो अफसरों के छूटे पसीने, वीडियो वायरल
- नियमितिकरण को लेकर सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी संघ ने बुलाई बैठक, लामबंद होकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की राह पर स्टाफ
- विदिशा में शिक्षक ने महिला पर केरोसिन डालकर लगाई आग: 80 प्रतिशत जली महिला, गंभीर हालत में भर्ती, 10 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
- राहुल गांधी के समर्थन में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, सदस्यता रद्द करने को बताया अलोकतांत्रिक
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक