Stomach Worms Symptoms : आजकल की जीवनशैली और खराब खानपान के कारण लोगों की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है. कई बार पेट से जुड़ी समस्याएं भी होती हैं. कई बार तेज दर्द, पेट में इंफेक्शन और अक्सर मरोड़ उठने जैसी दिक्कतें भी शामिल होती हैं. इन सबके साथ वोमिटिंग भूख न लगना और कमजोरी महसूस कर सकते हैं.
दरअसल ये सारी परेशानियां पेट के कीड़ों के कारण हो सकती है. हालांकि, ज्यादातर समय लोगों को इसका पता नहीं चल पाता है और नॉर्मल समझकर उसे इग्नोर करते रहते हैं. अगर पेट में कीड़े का उपचार लेट होता है तो हेल्थ को काफी नुकसान होता है. इसलिए समय पर इन लक्षणों की पहचान करना बहुत जरूरी है.
लगातार मतली और वोमिटिंग (Stomach Worms Symptoms)
ये मल या दूषित पानी पीने से इंफेक्शन के कारण हो सकता है. ये बच्चों और उन लोगों में नॉर्मल है जो सफाई का बिल्कुल ध्यान नहीं रखते हैं. ऐसे में रह-रह कर मतली और वोमिटिंग होती है.
ज्यादा दांत पीसना
टेपवर्म भी एक प्रकार का पेट का कीड़ा है जो कि इंफेक्शन कर सकता है. ये आपके शरीर का सारा पोषण खाने लगता है जिससे कमजोरी होती है और इस कारण कुछ लोग दांत पीसने लगते हैं.
पेट में दर्द
पेट में कोई भी कीड़ा हो ये आपके मेटाबोलिज्म को खराब करता है. इसके साथ ही पाचन एंजाइम पर असर करता है और पेट में दर्द का कारण बनता है.
अचानक से वजन का कम होना
दरअसल, जब पेट में कीड़े होते हैं तो ये आपके द्वारा खाए जाने वाला खाना खाते हैं, तो एक तरह से आपका पोषण खाते हैं और जिससे आप कमजोर और पतले होने लगते हैं.
मलाशय में खुजली
जिनके पेट में कीड़े होते हैं, उनके मलाशय में खुजली हो सकती है. असल में, कीड़े छोटे-छोटे अंडे होते हैं और जब बड़े होने लगते हैं, तो मलाशय तक पहुंच जाते हैं और खुजली करने लगते हैं.
मल में सफेद डॉट्स दिखना
पेट में कीड़े जब ज्यादा बढ़ने लगते हैं तो मल में सफेद डॉट्स जैसा कुछ दिखने लगता है. ये वैसा ही होता है जैसे कि मल में खून का आना. ऐसी कंडीशन में आपको डॉक्टर से तुरंत मिलना चाहिए.
कमजोरी और सिरदर्द
कमजोरी और सिरदर्द कई कारणों से हो सकता है लेकिन कई बार पेट में कीड़े होने के कारण हो सकता है. दरअसल, पेट के कीड़े शरीर के पोषण को खाते हैं जिनकी कमी से कमजोरी और सिरदर्द हो सकता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक