रवि रायकवार, दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया जिले के इंदरगढ़ नगर में कल (शनिवार) पुतला दहन के दौरान भीड पर पथराव करने वाले दोनों पक्षों के 8-8 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।
भीम आर्मी एवं हिंदूवादी संगठन के बीच पथराव
दरअसल कल बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का पुतला दहन के दौरान भीम आर्मी एवं हिंदूवादी संगठन के बीच पथराव एवं गाली गलौज हुई थी। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को नियंत्रण किया था। पुलिस ने हिंदू संगठन के सोनू चौहान, अखिलेश मुद्गल, शिशुपाल चौहान, सिरोमण सिंह सोलंकी, कृष्णा पंडित, जुगल साहू एवं अन्य लोगों पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।
विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज
वहीं भीम आर्मी के केशव यादव, अखिलेश यादव, जयराम जाटव, नरेंद्र वंशकार, नवाब सिंह कुशवाह, बलबहादुर सिंह, नवनीत यादव अन्य व्यक्ति पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। थाना प्रभारी इंदरगढ़ वैभव गुप्ता के द्वारा पुलिस टीम के साथ सुबह से शाम तक दोनों पक्षों के बीच पहुंचकर शांति बनाने की अपील करते रहे। कई बार दोनों पक्षों में हल्की बहस भी हुई। शांति बनाने के लिए धैर्य एवं संयम का परिचय देते रहे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

