मुजफ्फरपुर। जिले से एक संवेदनशील और चिंताजनक खबर सामने आई है। राजेपुर ओपी क्षेत्र के मीनापुर गांव में शुक्रवार को महावीरी झंडा जुलूस के दौरान अचानक पत्थरबाजी शुरू हो गई। यह घटना उस समय हुई जब जुलूस मस्जिद के पास से गुजर रहा था। छत से अचानक पत्थर फेंके जाने लगे जिससे भगदड़ मच गई और लोग झंडा छोड़कर इधर-उधर भागने लगे। इस अप्रत्याशित घटना में राजेपुर ओपी प्रभारी सहित एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
अस्पताल में भर्ती कराया गया
घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया। हालात को देखते हुए एसएसपी सुशील कुमार, एसपी (ग्रामीण) और एसडीएम वेस्ट समेत कई थानों की पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रण में लिया और अब दोनों पक्षों के बीच माहौल सामान्य बताया जा रहा है। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
उपद्रवियों की पहचान की जा रही
एसएसपी सुशील कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस घटना में शामिल उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि जुलूस में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद था, बावजूद इसके कुछ असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। पत्थरबाजी में थाना प्रभारी को भी चोटें आई हैं, जिनका प्राथमिक उपचार करवा दिया गया है।
लगातार निगरानी की जा रही
पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों के बयान के आधार पर उपद्रवियों की पहचान करने में जुटी है। इस घटना ने एक बार फिर धार्मिक जुलूसों की सुरक्षा व्यवस्था और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की चुनौती को सामने ला खड़ा किया है। प्रशासन द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है ताकि स्थिति दोबारा न बिगड़े।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें